उत्तर प्रदेश के पूर्व डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) बृजलाल बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं. पार्टी के प्रदेश इन-चार्ज ओम माथुर और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बृजलाल बीजेपी से जुड़े.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा, ‘बृजलाल बीजेपी से जुड़ रहे हैं और अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगे. एक आईपीएस के तौर पर उन्होंने शानदार काम किया है, वो नरेंद्र मोदी की अगुवाई में काम करना चाहते हैं.’
बृजलाल 1977 बैच के अधिकारी हैं और पिछले साल नवंबर में ही रिटायर हुए हैं. 15 मार्च 2012 में जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने तो उन्हें डीजीपी के पद से हटा दिया गया था. बृजलाल को बीएसपी सुप्रीमो मायावती का करीबी माना जाता था.
दिल्ली में तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी किरण बेदी के बाद यूपी में बीजेपी के इस कदम को बीएसपी के दलित वोटों की राजनीति में बड़ी घुसपैठ के तौर पर देखा जा रहा है.
9 comments