नई दिल्ली। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘बेबी’ ने कल शुरुआती रुझानों के मुताबिक 9.3 करोड़ के कलेक्शन के साथ ठीक-ठाक शुरुआत की। निर्देशक नीरज पांडे की इस थ्रिलर फिल्म को समीक्षकों से बहुत तारीफ मिली है, जिससे आने वाले दिनों में इसके कलेक्शन में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है।
पढ़ें: बेबी का रिव्यू
बेबी को लेकर मल्टीप्लेक्स में दर्शकों को अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। अगले तीन दिन इस फिल्म के कलेक्शन के लिहाज से बहुत अहम रहने वाले हैं क्योंकि तीन दिन तक छुट्टियां रहेंगी। माना जा रहा है कि 26 जनवरी तक यह फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
क्लिक करके जानिए, पाकिस्तान में क्यों बैन हुई बेबी
बॉलीवुड के ट्रेड पंडितों ने फिल्म रिलीज होने से पहले उम्मीद जताई थी कि बेबी 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली 2015 की पहली फिल्म बन सकती है। अगले तीन दिन के कलेक्शन के बाद ही यह तय हो पाएगा कि ट्रेड पंडितों की उम्मीद पर यह फिल्म खरी उतरती है या नहीं।
पढ़ें: शाहरुख, सैफ और आमिर को चैलेंज-अगर पत्नी से करते हो प्यार तो हिंदू धर्म अपनाकर दिखाओ
बेबी में अक्षय कुमार के अलावा अनुपम खेर, मधुरिमा तुली, डैनी, राणा दग्गुबाती, केके मेनन और तापसी पन्नू भी हैं।
6 comments