देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून के एक स्थानीय वेडिंग प्वाइंट में आयोजित नवनिर्वाचित सचिवालय संघ के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सचिवालय प्रदेश के हृदय के समान है। यदि सचिवालय के तंत्र में कोई गड़बड़ी होगी तो इसका असर पूरे प्रदेश में दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में हमने परिस्थितियों में काफी सुधार किया है, और इसमें आप सभी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने सचिव सचिवालय प्रशासन श्री हरबंस सिंह चुघ को निर्देश दिए कि सचिवालय प्रशासन और सचिवालय संघ के मध्य कम से कम 03 माह में एक बार बैठक जरूर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी एक सिस्टम का हिस्सा हैं, हम सभी को आपसी सामंजस्य से कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री के.एस.पंवार, सचिव सचिवालय प्रशासन श्री हरबंस सिंह चुघ, अध्यक्ष सचिवालय संघ श्री दीपक जोशी, उपाध्यक्ष श्री संदीप चमोला एवं महासचिव श्री राकेश जोशी भी उपस्थित थे।