देहरादून: माननीय पर्यटन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार, सतपाल महाराज द्वारा गढी कैन्ट स्थित उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद मुख्यालय में पर्यटन विभाग के कार्यालय का औपचारिक आनलाईन शुभारम्भ किया, साथ ही उन्होने उत्तराखण्ड टूरिस्ट डेवलपमेंट बोर्ड के मोबाईल एप्लीकेशन ‘‘एक्सपलोर आउटिंग’’ का नया फीचर ‘‘चारधाम रोड अपडेट्स’’ एप्प का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि मा प्रधानमंत्री भारत सरकार के विजन, डिजिटल इण्डिया को साकार करने तथा पर्यटन विभाग को पेपरलेस बनाने के लिए आनलाईन प्रक्रिया अपनाई जायेगी, इससे कागज के लिए पेड़ नही कटेंगे फलस्वरूप पर्यावरण सुरक्षित रहेगा साथ ही विभाग के कार्यों में पारदर्शिता तथा तेजी आयेगी और विभिन्न स्टेक होल्डर्स एवं आम जनता प्रत्यक्ष कनैक्ट भी हो सकेगी। उन्होने पर्यटन विभाग तथा ‘‘एक्सपलोर आउटिंग’’ कम्पनी के अधिकारियों को पर्यटन में वाॅकिंग टूर, हर्बल मेडिकल, महाभारत तथा रामायण कालीन पिकनिक स्पाॅटों तथा उनके प्रमाण वाली पौराणिक वस्तुओं, अनौखे मन्दिरों जैसे नये आयाम समाहित करने तथा प0 दीनदयाल उपाध्याय तथा गरीब कल्याण वर्ष के संकेतक (लोगो ) को जोड़ने के निर्देश दिये। मा मंत्री ने कहा कि एक्सपलोर आउटिंग के नये एप्प चारधाम रोड़ अपडेट्स से पर्यटकों को यात्रा के दौरान सड़क मार्ग के बाधित रहने, सुचारू रूप से चलने, यात्रा मार्गों तथा जनहित सुविधा केन्द्रों की स्थिति के निर्देशन को समझने तथा आपातकाल के दौरान आवश्यक सहायता प्रदान करने में सहायक होगा।
इस अवसर पर सचिव पर्यटन शैलेष बगोली ने कहा कि कार्यालय में अब पूरी फाईलें आनलाईन संचालित होंगी तथा पुरानी पत्रावलियों को भी आनलाईन मोड पर करने पर तेजी से कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा कि मोबाईल एप्लीकेशन चारधाम रोड अपडेट्स से जहां पर्यटकों को बहुत सी सुविधा मिलेगी वहीं पर्यटन विभाग को भी माॅनिटिरिंग करने में आसानी होगी।
इस अवसर पर अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन ईवा आशीष श्रीवास्तव, निदेशक पर्यटन आर.के जोशी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सतीश बहुगुणा, एक्सपलोर आउटिंग के सीईओ विपुल जैन तथा सीओओ डाॅ अमित मित्तल सहित पर्यटन विभाग तथा सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।