देहरादून: उत्तराखण्ड के पर्वतीय व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय युवाओं के कौशल विकास को प्राथमिकता दी जाए। शुक्रवार को राज्यपाल डाॅ. कृष्णकांत पाल ने उत्तराखण्ड स्किल डेवलपमेंट मिशन के निदेशक डाॅ.पंकज पाण्डे से राज्य में स्किल डेवलपमेंट मिशन के क्रियाकलापों की जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल ने कहा कि मिशन को राज्य के ग्रामीण व पर्वतीय क्षेत्रों में कौशल विकास गतिविधियों को बढ़ाना चाहिए। इसमें स्किल डेवलपमेंट के लिए हैंडलूम, ,खाद्य प्रसंस्करण, कृषि व पशुपालन सहित अन्य स्थानीय संसाधनों पर आधारित विषयों को शामिल किया जाए।
इससे पूर्व राज्यपाल ने उत्तराखण्ड में नमामि गंगे परियोजना के परियोजना निदेशक डाॅ.राघव लांगर से राज्य में नमामि गंगे परियोजना के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। डाॅ. लांगर ने राज्यपाल को उत्तराखण्ड में नमामि गंगे परियोजना की वर्तमान प्रगति व भविष्य की कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण दिया। राज्यपाल ने परियोजना की वर्तमान प्रगति को संतोषजनक बताते हुए भविष्य में भी कार्ययोजना का समयबद्ध क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सचिव राज्यपाल श्री रविनाथ रमन भी उपस्थित थे।