देहरादून: राजपुर रोड स्थित मथन सभागार में उत्तराखण्ड उद्योग एकल खिडकी सुगमता व्यवस्था के अन्तर्गत जिला प्राधिकृत समिति की बैठक अध्यक्ष/जिलाधिकारी एस.ए. मुरूगेशन की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
देहरादून 19 जून 2017 राजपुर रोड स्थित मथन सभागार में उत्तराखण्ड उद्योग एकल खिडकी सुगमता व्यवस्था के अन्तर्गत जिला प्राधिकृत समिति की बैठक अध्यक्ष/जिलाधिकारी एस.ए. मुरूगेशन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्घित विभागों को एकल खिडकी पोटल पर उद्याोग लगाने के प्राप्त आवेदनों/ शिकायतों पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होने ऐसे सम्बन्धिज विभागों को जो अभी तक आॅनलाई पोर्टल सिस्टम को निर्मित नही कर पाये उसे तुरन्त निर्मित करने तथा आवेदनकर्ता को पत्रावली की मूमेन्ट की सूचना एस.एमएस आधारित करने के भी निर्देश दिये। उन्होने सम्बन्धित विभागों को एकल खिडकी व्यवस्था से सम्बन्धित मुद्दों तथा इसमें आने वाली रूकावटों को आपसी समन्वय से दूर करने के निर्देश दिये, जिससे उद्योंग स्थापित करने वालों को कम समय तथा कम ओपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए आवेदन पर उचित कार्यवाही हो सके।
इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के समन्वय से एकल खिडकी पोर्टल हेतु कार्य करने वाली कम्पनी ई.एन.वाई. के कार्मिको ने व्यवस्था से सम्बन्धित आॅनर्लाअन प्रजेटेशन दिया तथा उठाये गये प्रश्नों का समाधान किया।
इससे पूर्व जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला टाक्सफोर्स समिति द्वारा प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत रोजगार चाहने वाले 218 लोगो का साक्षात्कार किया गया जिसमें से 180 लोगों को रोजगार देने हेतु चयनित किया गया। जिला महाप्रबन्ध उद्योग शिखर सक्सेना ने अवगत कराया कि जिला उद्योग केन्द, खाद्य ग्राम्य विकास बोर्ड तथा आयोग द्वारा रोजगार चाहने वालों से आवेदन पत्र प्राप्त किये गये। साथ ही उन्होने अवगत कराया कि योजना के तहत लगभग 6 करोड के ऋण प्रस्ताव बैकों को प्रेषित किये जा रहे है, जिसमें 500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की सम्भावना है। इस अवसर पर जिला उद्योग केेन्द्र, स्वास्थ्य, एम.डी.डी.ए.,प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, अग्नि सुरक्षा, विद्युत, वन, श्रम विभाग आदि विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।