नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू की आज एम्स में सफल एंजियोप्लास्टी की गई। एम्स में नियमित चिकित्सा जांच के दौरान उनकी मुख्य धमनियों में से एक में रुकावट को दूर करने के लिए यह ऑपरेशन किया गया। इस शल्य चिकित्सा को एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर बलराम भार्गव ने अंजाम दिया।
राष्ट्रपति, श्री रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उनसे फोन पर बातचीत करके उनके स्वास्थ की जानकारी ली।
उपराष्ट्रपति को आज अच्छे स्वास्थ्य के साथ अस्पताल से छुट्टी दी गई। उन्हें तीन दिनों के लिए पूर्ण आराम और इस अवधि के दौरान यात्रा न करने की भी सलाह दी गई है।