नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति श्री एम. हामिद अंसारी ने होली के शुभ अवसर पर लोगों को बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि रंगों के त्यौहार होली से गर्मी के मौसम की शुरुआत होती है और यह बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है।
उपराष्ट्रपति के संदेश का मूल पाठ निम्नलिखित है:
“रंगों के त्यौहार होली के शुभ अवसर पर मैं देश के लोगों को शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।
देशभर में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने वाले रंगों के त्यौहार होली से गर्मी के मौसम की शुरूआत होती है और इस अवसर पर बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव मनाया जाता है।
मैं कामना करता हूं कि यह त्यौहार हमारे जीवन में शांति, सद्भाव, समृद्धि और खुशहाली लायें।”