नई दिल्लीः उपराष्ट्रपति श्री एम हामिद अंसारी ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले की निंदा की है। अपने संदेश में, उन्होंने कहा कि इस तरह के घृणित और जघन्य कृत्य का कोई औचित्य नहीं हो सकता है और अपराधियों को पकड़कर उनके जघन्य अपराध के लिए दंडित किया जाना चाहिए।
उपराष्ट्रपति महोदय ने कहा, “छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए हमले के बारे में जानकर मुझे बहुत दु:ख हुआ है, जिसमें सीआरपीएफ के अनेक जवानों ने अपना जीवन गंवा दिया है। इस तरह के घृणित और अन्यायपूर्ण कृत्यों का कोई औचित्य नहीं हो सकता है। अपराधियों को पकड़कर उनके जघन्य अपराध के लिए दंडित किया जाना चाहिए।
अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने जीवन का बलिदान करने वाले इन सीआरपीएफ जवानों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्दी ठीक होने की दुआ करता हूं।”