ऋषिकेश: ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में आयी बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने क्षेत्रीय विधायक एवं विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी आज नेपाली फार्म, साहब नगर, ठाकुरपुर, गढ़ी और सोमेश्वर नगर आदि सहित अनेक क्षेत्रों में गये। विधान सभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रभावित परिवारों को सरकार द्वारा अनुमन्य मुआवजा राशि उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन को निर्देश दिये। साथ ही श्री अग्रवाल ने कहा कि जिलाधिकारी देहरादून को निर्देशित किया गया है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में यदि आवश्यकता हो तो एस.डी.आर.एफ. को भेजा जाय। श्री अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत बाढ़ नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है साथ ही शासन प्रशासन को किसी भी समस्या के समाधान हेतु सचेत कर दिया गया है। सोमेश्वर नगर गली नं0-2 मेें बरसती पानी भर जाने के कारण एक मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी है। विधान सभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रभावित परिवारों को यथासम्भव सरकार के माध्यम से मुआवजे की राशि उपलब्ध करायी जायेगी। विधान सभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने आज पुनः अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ के कारण किसी भी व्यक्ति को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा कि बाढ़ का पानी अधिक भर जाने के कारण यदि कुछ लोगों को अन्यत्र शिफ्ट करना पड़े तो उसके लिए प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था की जाय। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र नेगी, सभासद शिव कुमार गौतम, सुमित पवांर, गजेन्द्र साही, राजपाल पवांर, विजय राम पेटवाल चेतन शर्मा, प्रशान्त चमोली, सौरभ कैन्तयूरा, जसविन्दर राणा, कमल राणा, विजेन्दर आदि उपस्थित थे।