ऋषिकेश: जौलीग्रांट में मरीज को छोड़कर श्रीनगर गढ़वाल को जा रही एक एबुलेंस में आग लग गई। इस दरान देहरादून से मरीज को छोड़कर श्रीनगर लौट रही एक एंबुलेंस में अचानक आग लग गयी। गनीमत रही कि आग लगने से पहले चालक एंबुलेंस से उतर गया और उसकी नजर आग पर पड़ गई। इससे उसके साथ ही स्वास्थ्यकर्मी की जान भी बच गई। जानकारी के मुताबिक बेस चिकित्सालय श्रीनगर से एक एंबुलेंस मरीज को लेकर महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून आई थी। रात्रि करीब ढाई बजे एंबुलेंस मरीज को छोड़कर वापस श्रीनगर लौट रही थी। नटराज के समीप जंगलात बैरियर पर चालक एंबुलेंस को किनारे खड़ा कर शौच के लिए उतर गया। इसी बीच एंबुलेंस में आग लग गई। इसे देख चालक ने शोर मचाकर एंबुलेंस में बैठे स्वास्थ्य कर्मी को बाहर निकाला। सूचना पाकर जब दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा तक तक एंबुलेंस जलकर कबाड़ हो गई।
वहीं हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र के ग्राम बोंगला में अनिल पुत्र सुरेश निवासी पनियाला चांदपुर रुड़की एक शादी समारोह में आया था। उसने अपनी बाइक को प्राइमरी स्कूल के पास खड़ी कर दी। जब वह शादी का खाना खाकर लौटा तो बाइक देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। वहां बाइक धू-धू कर जल रही थी। कुछ ही देर में बाइक कबाड़ हो गई।
11 comments