15.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

एटीएम कार्ड बदलकर लाखों.लाखों का चूना लगाने वाले 03 अन्तर्जनपदीय जालसाज गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

श्री सचिन्द्र पटेल, पुलिस अधीक्षक भदोही के द्वारा साइबर क्राइम एवं बैकों के एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने वाले बदमाशों के गिरफ्तारी हेतु डा0 संजय कुमारए अपर पुलिस अधीक्षक भदोही तथा श्री रामकरन क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ऊँज श्री सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था । जिसके क्रम में आज दिनांक 25/09/2017 को प्रभारी निरीक्षक ऊँज अपने हमराह पुलिस बल के साथ NH2 हाइवे के आवागमन मार्ग पर रात्रि भ्रमण के दौरान वाहिदा मोड़ के पास में मौजूद थे कि मुखबिरी सूचना प्राप्त हुयी कि एटीएम कार्ड बदलकर एटीएम से पैसा निकालने वाले गिरोह के तीन सदस्य SBI एटीएम गोधना के पास मौजूद है, मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके सभी पुलिसबल को साथ लेकर SBI बैक गोधना पहुँचे जहाँ पर समय करीब 02ण्30 रात को एक मोटर साइकिल के साथ स्टेट बैक आफ इण्डिया/एटीएम के पास खडे तीन अन्तर्जनपदीय बदमाशों को अलग-अलग बैकों के 03 एटीएम कार्डए जालसाजी की घटना कर एटीएम से निकाले गये 11,700/- रूपए, 03 अदद सैमसंग मोबाइलए 01 अदद तमंचा व दो जिन्दा कारतूसए 01 अदद बिना नम्बर की डिस्कवर मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-

  1. प्रिंस सिंह पुत्र विनोद सिंह,निवासी-बिगहिया, थाना-हण्डिया, जनपद-इलाहाबाद
  2. अंशुमान सिंह पुत्र इन्देश कुमार सिंह, निवासी-खपटिहा (सराय सिविल रोड),हण्डिया, इलाहाबाद
  3. अनूप शर्मा पुत्र संजय शर्मा, निवासी-बिगहिया, थाना-हण्डिया, जनपद-इलाहाबाद हाल पता- नाना मकल्लु शर्मा का घर ग्राम-जखाँव, थाना-गोपीगंज, जनपद भदोही

गिरफ्तारी का स्थान व समय 
स्टेट बैक आफ इंडियाध्एटीएम बैक.गोधना के पासए समय. रात्रि लगभग 2:30 बजे ।

बरामदगी  का विवरण-

  1. अलग.अलग स्वामियों के 03 अदद ATM कार्ड (भारतीय स्टेट बैक, यूको बैकएआईडीबीआई बैक)
  2. घटनाओं से प्राप्त धन मे से शेष धन-11,700/-रुपया
  3. अदद सैमसंग मोबाइल अभियुक्तों के पास से
  4. एक अदद तमंचा.315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस वकब्जा अभियुक्त प्रिन्स सिंह
  5. एक अदद बिना नम्बर की डिस्कवर मोटर साइकिल ।

पूछताछ का विवरण.
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तो नें बताया कि हमलोग लगभग काफी वर्षो से एटीएम कार्ड की हेरा.फेरी करके दूसरे ग्राहको का पैसा धोखाधड़ी से निकाल लेने का काम करते है ।  हमलोग दिन के समय जिस एटीएम के पास ज्यादा भीड़ रहती है वहाँ पर पहुँच जाते है । हमारा एक व्यक्ति मोटर.साइकिल पर रहता है तथा दो लोग एटीएम के अन्दर प्रवेश करते है । जब कोई ग्राहक अपना एटीएम कार्ड का प्रयोग करके पैसा निकालता है तब हमलोग उसके पिन कोड को चतुराई से पढ़ लेते है । जब ग्राहक का पैसा किन्ही कारणो से नही निकल पाता है तब हमलोग उसकी मदद करने के नाम पर उसके एटीएम कार्ड को लेकर मशीन के अन्दर डालते है तथा उसी दौरान बहुत ही सफाई से उसके एटीएम कार्ड को बदल देते है । हमलोग जिस बैक के एटीएम कार्ड को बदलते है उसके बदले उसी बैक का दूसरा निष्प्रयोज्य एटीएम कार्ड ग्राहक को पकड़ा देते है तथा यह समझाते है कि एटीएम मशीन काम नही कर रहा है या तो नेटवर्क समस्या है या पैसा नही है । ग्राहक के सामने ही हमलोग कैंसिल का बटन न दबाकर क्लीयर का बटन दबाते है । जब ग्राहक वापस चला जाता है तो बदले हुये एटीएम कार्ड का प्रयोग उसी एटीएम में या आसपास स्थित एटीएम में तेजी से पैसा निकालते है । चूकि एटीएम कार्ड से 40ए000ध्रु0 से अधिक पैसा नही निकाला जा सकता है इसलिये फिर हमलोग ग्राहक के खाता में बचे पैसो का आँनलाइन शापिग आदि कर लेते है । हमलोग जनपद-वाराणसी, इलाहाबाद, भदोही, मिर्जापुर के क्षेत्रो में घूमकर शिकार की तलाश करते है पिछले 03.04 माह में हमलोगों ने थाना क्षेत्र हण्डिया, मेजा, मांडा, शिवपुर और मिर्जामुराद क्षेत्रो में एटीएम कार्ड की हेरा.फेरी करके पैसा निकालने का काम किया है । हमलोग पैसे को बराबर हिस्से में बाँट लेते है तथा अपनी मंहगी-मंहगी शौक पूरा करते है ।

अभियुक्तों द्वारा की गयी घटनाओं का विवरण.

  1. दिनांक 16/05/17 को थाना-हण्डिया, इलाहाबाद क्षेत्र के हण्डिया बाजार में स्थित पंजाब नेशनल बैक ATM के अन्दर प्रवेश कर ग्राहक का कार्ड हेरा-फेरी करके अलग-अलग तिथियों मे 18,000/- रु0 निकाले थे ।
  2. दिनांक 02/06/17 को थाना-मेजा, इलाहाबाद क्षेत्र के सिरसा बाजार मे स्थित INDIA No.1 ATM के अन्दर प्रवेश कर ग्राहक का कार्ड हेरा-फेरी करके अलग-अलग तिथियों मे 17,000/- रु0 निकाले थे।
  3. दिनांक 20/06/17 को थाना-मेजा, इलाहाबाद क्षेत्र के सिरसा बाजार के अमिलवा चौराहे के पास स्थित INDIA No.1 ATM के अन्दर प्रवेश कर ग्राहक का कार्ड हेरा-फेरी करके अलग-अलग तिथियों मे 40,000/- रु0 निकाले थे ।
  4. दिनांक 17/08/17 को थाना.मेजाए इलाहाबाद क्षेत्र के मेजा बाजार मे स्थित SBI ATM के अन्दर प्रवेश कर ग्राहक का कार्ड हेरा-फेरी करके अलग-अलग तिथियों मे 22,000/- रु0 निकाले थे।
  5. दिनांक 18/08/17 को थाना-मेजा, इलाहाबाद क्षेत्र के सिरसा बाजार मे स्थित इण्डीकेश सेन्टर के  अन्दर प्रवेश कर ग्राहक का कार्ड हेरा-फेरी करके अलग-अलग तिथियों मे 12/,00/- रु0 निकाले थे।
  6. दिनांक 27/08/17 को थाना-शिवपुर, वाराणसी क्षेत्र के गिलट बाजार मे स्थित SBI ATM के अन्दर प्रवेश कर ग्राहक का कार्ड हेरा-फेरी करके अलग-अलग तिथियों मे 65,000/- रु0 निकाले थे  ।
  7. दिनांक 11/09/17 को थाना-मिर्जामुराद, वाराणसी क्षेत्र के कछवा बाजार मे स्थित बैंक आफ इण्डिया ATM के अन्दर प्रवेश कर ग्राहक का कार्ड हेरा-फेरी करके अलग-अलग तिथियों मे 1,13,000/- रु0 निकाले थे ।
  8. दिनांक 02/09/17 को थाना-मांडा, इलाहाबाद क्षेत्र के मांडा रोड पर स्थित ICICI BANK ATM के अन्दर प्रवेश कर ग्राहक का कार्ड हेरा-फेरी करके अलग-अलग तिथियों मे 8,000/- रु0 निकाले थे ।

कार्य करने का तरीका
इस गिरोह के शिकार अक्सर कम पढे.लिखे लोग तथा उम्रदराज लोग होते है जो आसानी से एटीएम के टेक्निकल कार्य प्रणाली के नही समझ पाते है । ये जालसाज एटीएम के अन्दर खड़े ग्राहक  के साथ खड़े हो जाते है और जब ग्राहक का पैसा  किन्ही कारणो से निकलनेध्निकालने मे असुविधा होती है तो ग्राहक को सहानभूँति और मदद की बात बतलाकर विश्वास में ले लेते है  फिर बहुत ही चालाकी से एटीएम कार्ड बदल देते है और एटीएम कोड को भी देख लेते है । जिस एटीएम के अन्दर केवल एक ग्राहक रहता है वहाँ पर ये गिरोह सफल नही हो पाता है । जिस एटीएम के अन्दर दो.तीन लोग मौजूद रहते है वहाँ पर इनका काम आसान हो जाता है । इस गिरोह के पास पहले से सभी बैकों के एटीएम रहते है । अपने पास रखे निष्पयोज्य एटीएम कार्ड को बदलकर नये एटीएम कार्ड का प्रयोग कर खाते के सारा धन निकाल लेते है ।  फिर इस एटीएम कार्ड को ये नष्ट नही करते है बल्कि अपने पास रखते है तथा फिर  किसी नये ग्राहक के साथ हेरा.फेरी कर लेते है । इस प्रकार इनके पास कार्ड की उपलब्धता बराबर बनी रहती है । नये कार्ड पाने के बाद ये जल्दी.जल्दी नजदीकी एटीएम मशीन से निर्धारित सीमा तक पैसा निकाल लेते है । ताकि एटीएम लाक होने का कोई नुकसान न हो । कभी.कभी ये लोग किसी दूसरे के खाता में भी पैसा टान्सफर कर उस पैसे को अपने हक में निकाल लेते है । ये गिरोह जहाँ.तहाँ निष्पयोज्य और बेकार समझकर फेके गये एटीएम कार्ड की भी तलाश करते है।
महत्वपूर्ण है कि गिरफ्तार अभियुक्त प्रिन्स सिंह मार्च 2017 में थाना.हण्डिया.इलाहाबाद से जेल जा चुका है । अप्रैल 2017 में नैनी जेल से बाहर आने के बाद पुनः नये गिरोह बनाकर साइबर क्राइम और एटीएम जालसाजी के अपराध में लिप्त हो गया । प्रिन्स सिंह वर्ष 2016 मे ITI फिटर की डिग्री धारण किया है । अभियुक्त अनूप शर्मा नैनी हर्षवाहिनी संस्था से पालेटेक्निक फाइनल की पढ़ाई कर रहा है तथा अपना गाँव छोड़कर अपने नाना मकल्लू शर्मा ग्राम-जखाँव, थाना-गोपीगंज-भदोही में रहता है । गिरफ्तारी से एक दिन पूर्व तीनो बदमाश गाजीपुर के सैदपुर कस्बा में स्थित एटीएम तथा चौबेपुर वाराणसी में स्थित AXIX BANK एटीएम में भी घटना करने का प्रयास किये थे परन्तु सफलता नही मिली थी।

गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्ध धारा 41/411/414 भादवि तथा 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर  जेल भेजा जा रहा है।

अपराधिक इतिहास-

प्रिंस सिंह पुत्र विनोद सिंह, निवासी-बिगहिया, थाना-हण्डिया, जनपद-इलाहाबाद

  1. मु0अ0सं0 434/2017 धारा 420, 379, 411 IPC, थाना-हण्डिया, जनपद-इलाहाबाद
  2. मु0अ0सं0 527-2017 धारा 419, 406, 379, 411 भादवि थाना-हण्डिया, जनपद-इलाहाबाद
  3. मु0अ0सं0 263/2017 धारा 419, 420 भादवि एवं 66 IT ACT थाना-मांडा, जनपद-इलाहाबाद
  4. मु0अ0सं0 394/2017 धारा 419, 420 भादवि एवं 66 IT ACT थाना-मेजा, जनपद-इलाहाबाद
  5. मु0अ0सं0 398/2017 धारा 419, 420 भादवि एवं 66 IT ACT थाना-मेजा, जनपद-इलाहाबाद
  6. मु0अ0सं0 494/2017 धारा 419, 420 भादवि एवं 66 IT ACT थाना-मेजा, जनपद-इलाहाबाद
  7. मु0अ0सं0 518/2017 धारा 419, 420 भादवि एवं 66 IT ACT थाना-मेजा, जनपद-इलाहाबाद
  8. मु0अ0सं0 599/2017 धारा 419, 420 भादवि थाना-शिवपुर, जनपद-वाराणसी
  9.  मु0अ0सं0 324/2017 धारा 419, 420 भादवि थाना-मिर्जामुराद, जनपद-वाराणसी
  10. मु0अ0सं0 162/2017 धारा 41, 411, 414 भादवि थाना-ऊँज, जनपद-भदोही
  11. मु0अ0सं0 163/2017 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना-ऊँज, जनपद-भदोही

अपराधिक इतिहास-
अंशुमान सिंह पुत्र इन्देश कुमार सिंह, निवासी-खपटिहा (सराय सिविल रोड)- थाना-हण्डिया, जनपद-इलाहाबाद 

  1. मु0अ0सं0 527/2017 धारा 419, 406, 379, 411 भादवि थाना-हण्डिया, जनपद-इलाहाबाद
  2. मु0अ0सं0 263/2017 धारा 419, 420 भादवि एवं 66 IT ACT थाना-मांडा, जनपद-इलाहाबाद
  3. मु0अ0सं0 394/2017 धारा 419, 420 भादवि एवं 66 IT ACT थाना-मेजा, जनपद-इलाहाबाद
  4. मु0अ0सं0 398/2017 धारा 419, 420 भादवि एवं 66 IT ACT थाना-मेजा, जनपद-इलाहाबाद
  5. मु0अ0सं0 494/2017 धारा 419, 420 भादवि एवं 66 IT ACT थाना-मेजा, जनपद-इलाहाबाद
  6. मु0अ0सं0 518/2017 धारा 419, 420 भादवि एवं 66 IT ACT थाना-मेजा-,जनपद-इलाहाबाद
  7. मु0अ0सं0 599/2017 धारा 419, 420 भादवि थाना-शिवपुर, जनपद-वाराणसी
  8. मु0अ0सं0 324/2017 धारा 419, 420 भादवि थाना-मिर्जामुराद, जनपद-वाराणसी
  9. मु0अ0सं0 162/2017 धारा 41, 411, 414 भादवि थाना-ऊँज, जनपद-भदोही

अपराधिक इतिहास-  
 अनूप शर्मा पुत्र संजय शर्मा, निवासी-बिगहिया, थाना-हण्डिया, जनपद-इलाहाबाद एवं हाल पता नाना मकल्लू शर्मा का घर ग्राम-जखाँव, थाना-गोपीगंज, जनपद भदोही।

  1. मु0अ0सं0 527/2017 धारा 419,406,379,411 भादवि थाना-हण्डिया, जनपद-इलाहाबाद
  2. मु0अ0सं0 263/2017 धारा 419, 420 भादवि एवं 66 IT ACT थाना-मांडा, जनपद-इलाहाबाद
  3. मु0अ0सं0 394/2017 धारा 419, 420 भादवि एवं 66 IT ACT थाना-मेजा, जनपद-इलाहाबाद
  4. मु0अ0सं0 398/2017 धारा 419, 420 भादवि एवं 66 IT ACT थाना-मेजा, जनपद-इलाहाबाद
  5. मु0अ0सं0 494/2017 धारा 419, 420 भादवि एवं 66 IT ACT थाना-मेजा, जनपद-इलाहाबाद
  6. मु0अ0सं0 518/2017 धारा 419, 420 भादवि एवं 66 IT ACT थाना-मेजा, जनपद-इलाहाबाद
  7. मु0अ0सं0 599/2017 धारा 419, 420 भादवि थाना-शिवपुर, जनपद-वाराणसी
  8. मु0अ0सं0 324/2017 धारा 419, 420 भादवि थाना-मिर्जामुराद, जनपद-वाराणसी
  9. मु0अ0सं0 162/2017 धारा 41,411,414 भादवि थाना-ऊँज, जनपद-भदोही

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More