Online Latest News Hindi News , Bollywood News

एटीएस, उत्तर प्रदेश के साथ हुई मुठभेड़ में स्वयं भू (Self-proclaimed and Self radicalized) आतंकी की मौत

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: शाजापुर, मध्यप्रदेष में भोपाल-उज्जेैन पैसेंजर में हुए IED ब्लास्ट पर कार्यवाही करते हुए मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश निवासी तीन संदिग्ध आतंकियों को पिपरिया से गिरफ्तार किया गया था जिनका विवरण निम्नवत है-

1. दानिश अख्तर उर्फ जफर पुत्र रईस अख्तर निवासी के0डी0ए0 कालोनी, कानपुर।
2. सैय्यद मीर हुसैन उर्फ हजमा पुत्र सैय्यद अहसान हसन निवासी इन्द्रानगर, अलीगढ।
3. आतीश मुजफ्फर उर्फ अल कासिम पुत्र मुजफ्फर उल हक नकवी निवासी जाजमऊ, कानपुर।

एजेंसियों से प्राप्त इनपुट के अनुसार उक्त गेैंग के अन्य सदस्यों के उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों मे छिपे होने की सूचना प्राप्त होने पर विभिन्न जनपदों मे कृत कार्यवाही/गिरफ्तारी/बरामदगी का विवरण निम्न है-

1. लखनऊ- सर्वप्रथम पुराने लखनऊ के काकोरी थानान्र्तगत हाजी कालोनी मे बादशाह खान के मकान मे मौहम्मद सैफुल्लाह उर्फ अली निवासी कानपुर के किराये पर रहने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर एटीएस टीम द्वारा जनपदीय पुलिस को अलर्ट करते हुए उक्त मकान की घेराबन्दी लगभग 03.30 सांय कर ली गयी। लगभग 12 घन्टे चली मुठभेड़ मे एटीएस द्वारा प्रयास किया गया कि सेैफुल्लाह को जीवित गिरफ्तार कर लिया जाये। इस हेतु उसके परिजनों से उसकी वार्ता करायी गयी। उसके द्वारा पुलिस बल को एंव अपने परिजनों को स्वंय के शहादत के रास्ते पर होने की बात दोहरायी गयी। एटीएस टीम द्वारा लगातार उक्त अभियुक्त को समर्पण करने हेतु प्रेरित किया गया ।

एटीएस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध आतंकी को जिन्दा पकड़ने के उद््देष्य से छत एवं दीवार में छेद कर मिर्ची बम डाला गया परन्तु सैफुल्लाह द्वारा ए0टी0एस0 टीम पर ताबडतोड़ फायरिंग की जाती रही।

अन्ततः अथक प्रयास के बाद प्रातःकाल लगभग तीन बजे उक्त आतंकी द्वारा किये जा रहे जानलेवा हमले एवं आत्मसमर्पण न करने की दशा में ए0टी0एस0 टीम द्वारा दरवाजे को काटकर अन्दर सैफुल्लाह के कमरे में प्रवेश किया गया और सामने-सामने हुई मुठभेड़ में उक्त संदिग्ध आतंकी को मार गिराया गया।

मृतक सैफुल्लाह के कमरे से मुख्य बरामदगी निम्न है।
प्रमुख बरामदगी- 1- पिस्टल 08 अदद, चाकू 04, कारतूस .32 बोर 630 जिन्दा राउण्ड तथा 71 खोखा राउण्ड,गोल्ड लगभग 45 ग्राम, 03 मोबाइल फोन, बैकों के चेक बुक, एटीएम कार्ड तथा पैन कार्ड आतिफ मुजफफ्र के नाम का, सिम कार्ड 4, बाइक डिस्कवर यूपी 78 सीपी/9704, वाकी-टाकी सेट 02, छर्रा भरा एक बोतल, पलिता 01 पैकेट, 2 बोतल भरे गन पाउडर, काले रंग के कपड़े का बैनर ( जिस पर अरबी में लाइलाहा इलल्लाह अल रसूल मुहम्मद लिखा है),

तीन अदद पासपोर्ट अतीक, दानिश तथा सैफुल्लाह के नाम का, हस्त लिखित साहित्य तथा नकदी डेढ लाख रू0 तथा रियाल विदेषी मुद्रा के कुछ नोट आदि इस संदर्भ में थाना ए0टी0एस0 लखनऊ पर मु0अ0सं0 2/2017 धारा 307/121ए/ 122 / 123/124 ए, भादवि, 3/4/25/27 आयुध अधिनियम 16/18/23विधि विरूद्व क्रिया कलाप निवारण अधि0 के अंर्तगत पंजीकृत किया गया है।

2- कानपुर- एटीएस कानपुर की इकाई द्वारा कानपुर पुलिस के सहयोग से जाजमऊ थाना क्षेत्र से जेजे कालोनी के पास से दो युवकों को हिरासत में लिया गया। जिनसे गहनता से पूछताछ की गयी । इनमें से एक युवक मो0 फैसल खाॅ निवासी कानपुर के पास से बरामद मोबाईल से ISIS की प्रचार सामग्री पायी गयी जिसे तमाम सम्पर्को को भेजा जाना पाया गया। उक्त कृत्य को unlawful activity prevention act. 1967  का अपराध पाते हुये मो0 फैसल खाॅ को औपचारिक रुप से गिरफ्तार कर लिया गया।

इस सम्बंध मे थाना एटीएस लखनऊ पर मु0अ0सं0 3/17 अन्र्तगत धारा UAPA Act 1967 कायम किया गया। हिरासत मे लिये गये दूसरे संदिग्ध युवक मो0 इमरान उर्फ भाई जान निवासी जाजमउ कानपुर से गहन पूछताछ जारी है।

3- इटावा – उपरोक्त माड्यूल के कुछ सदस्यों के इटावा मे छिपे रहने कि सूचना प्राप्त होने पर एटीएस टीम द्वारा एक अन्य संदिग्ध आतंकी फखरे आलम उर्फ रिषु पुत्र बाबू खान निवासी महेष्वरी मोहाल, इटावा को गिरफ्तार कर लिया गया। उपरोक्त संदिग्ध आतंकी के पास से एक पिस्टल मय कारतूस बरामद हुई। उपरोक्त अभियुक्त के द्वारा माड्यूल के अन्य सदस्यों को असलहा सप्लाई करने कि बात प्रकाश मे आयी है।

इस घटना के क्रम मे पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश मे हाई एलर्ट जारी कर दिया गया है। आवष्यक जानकारी को केन्द्रीय एजेंसियों एवं सम्बंधित राज्यों की पुलिस से साझा किया जा रहा है।

1-लखनऊ
मृत अभियुक्त- मौहम्मद सैफुल्लाह उर्फ अली निवासी कानपुर
बरामदगी-
1-पिस्टल 08 अदद
2-चाकू 04
3-कारतूस .32 बोर 630 जिन्दा राउण्ड 71 खोखा राउण्ड
4- गोल्ड लगभग 45 ग्राम
5-03 मोबाइल फोन
6-बैकों के चेक बुक, एटीएम कार्ड तथा पैन कार्ड आतिफ मुजफफ्र के नाम का
7-सिम कार्ड 4
8-बाइक डिस्कवर यूपी 78 सीपी/9704
9-मिनी वाकी-टाकी सेट 02
10-छर्रा भरा एक बोतल, पलिता 01 पैकेट, 2 बोतल भरे गन पाउडर
11-काले रंग के कपड़े का बैनर ( जिस पर अरबी में लाइलाहा इलल्लाह अल रसूल मुहम्मद लिखा है)
12-तीन अदद पासपोर्ट अतीक, दानिश तथा सैफुल्लाह के नाम का,
13-हस्त लिखित साहित्य
14- नकदी डेढ लाख रू0 तथा रियाल विदेषी मुद्रा के कुछ नोट आदि ।
मु0अ0सं0- थाना ए0टी0एस0 लखनऊ 2/2017 धारा 307/121ए/ 122 / 123/124 ए, भादवि, 3/4/25/27 आयुध अधिनियम 16/18/23विधि विरूद्व क्रिया कलाप निवारण अधि0

2-कानपुर
गिरफ्तारी- मो0 फैसल खाॅ निवासी कानपुर
बरामदगी- एक मोबाइल फोन
मु0अ0सं0 थाना एटीएस लखनऊ 3/17 अन्र्तगत धारा न्।च्। ।बज 1967

3-इटावा
गिरफ्तारी- फखरे आलम उर्फ रिषु पुत्र बाबू खान निवासी महेष्वरी मोहाल, इटावा
बरामदगी- एक पिस्टल मय कारतूस
मु0अ0सं0- थाना एटीएस लखनऊ 4/17 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More