नई दिल्ली: मौजूदा वर्ष में एनटीपीसी समूह ने अब तक का सबसे अधिक 263.95 अरब यूनिट बिजली का उत्पादन किया है जो पिछले वर्ष के सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 263.42 अरब यूनिट से अधिक है। इस तरह इस वर्ष एनटीपीसी ने पिछले वर्ष की तुलना में 4.71 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की।
एनटीपीसी की कुल स्थापित क्षमता 48,188 मेगा वॉट है, जिसमें 19 कोयला आधारित, 7 गैस आधारित, 10 सौर ऊर्जा आधारित और 1 पन बिजली संयंत्र शामिल हैं। इनके अलावा 9 सहायक /संयुक्त उपक्रम वाले बिजली घर भी मौजूद हैं। उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी की पहली कोयला खान हजारीबाग में पकरी-बड़वाडीह दिसंबर, 2016 में चालू हो गई थी। कंपनी की पहली पवन ऊर्जा परियोजना गुजरात में शुरू हुई थी। एनटीपीसी ने अभी हाल में देश के सबसे बड़े 100 केडब्ल्यूपी फ्लोटिंग सोलर पीवी संयंत्र का उद्घाटन किया जिसे केरल में लगाया गया है।
4 comments