मुंबई: खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘फन्ने खां’ को लेकर आने वाली हैं. ये फिल्म साल 2018 के अप्रैल में रिलीज होगी. इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ अनिल कपूर लीड रोल में हैं. बता दें कि दोनों ही स्टार्स 17 साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. इससे पहले दोनों ने एक साथ फिल्म ‘ताल’ और ‘हमारा दिल आपके पास है’ में काम किया था.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि ऐश्वर्या अगस्त के आखिर पर फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी, साथ ही यह फिल्म अप्रैल 2018 में रिलीज होगी.
#AishwaryaRaiBachchan to start shooting for #FanneyKhan from Aug-end… ROMP prod… KriArj and TSeries presentation… April 2018 release.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 9, 2017
फिल्म में पहली बार ऐश्वर्या गाना गाने वाली हैं. ऐश के फैन्स के लिए ये किसी तोहफें से कम नहीं है. क्योंकि इसमें उन्हें ऐश की दिलकश अदाओं के साथ उनकी आवाज में गाना सुनने को भी मिलेगा.
वहीं दूसरी तरफ अनिल जल्द ही अपनी फिल्म ‘मुबारकां’ को लेकर आने वाले हैं. फ़िल्म में वह एक पंजाबी की भूमिका में होंगे. वहीं इस फिल्म में अर्जुन कपूर भी हैं जो डबल रोल में हैं.