मुंबई: बिग बॉस के घर में धमाके जोरों पर हैं. वहीं वीकएंड के वार वाले एपिसोड में सलमान भी कमाल के तेवर दिखाते नजर आए. एक तरफ जहां सलमान ने शिल्पा के विकास को बार-बार परेशान करने पर कमेंट किया.
वहीं घर के लव बर्ड्स पुनीष और बंदगी को इशारे में एक चेतावनी दी. सलमान ने कहा कि कुछ भी करने से पहले घरवालों को ध्यान रखना चाहिए कि यहां चारों तरफ कैमरे लगे हुए हैं.
दरअसल अभी हाल के एक एपिसोड में पुनीष और बंदगी एक दूसरे के करीब आने के लिए कैमरे से बचने की कोशिश कर रहे थे. इस कोशिश में वह बाथरूम की तरफ बढ रहे थे. लेकिन जैसे ही उन्होंने देखा कि कैमरा उनकी तरफ मुड़ रहा है वह अपनी-अपनी जगह पर आकर लेट गए.
सलमान का इशारा पुनीष और बंदगी की इसी हरकत पर था. इसके अलावा उन्होंने शिल्पा और विकास को समझाया कि उन्हें एक दूसरे के झगड़ों को सुलझाना चाहिए.
News18 हिंदी