इंग्लैण्ड के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर पॉल कोलिंगवुड एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पॉल ने इंग्लैण्ड की एक घरेलू टी-20 सीरीज में जोरदार शतक ठोका है। इसके साथ ही वो टी-20 मैच में शतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। पॉल ने 41 साल 65 दिन की उम्र में ये कारनामा किया है।
इंटनेशनल क्रिकेट से साल 2011 में संन्यास ले चुके पॉल कोलिंगवुड फिलहाल नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट में डरहम की ओर से खेल रहे हैं। इसी टूर्नामेंट में वारसेस्टरशायर के खिलाफ एक मैच में उन्होंने 60 गेंद पर दस चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 108 रन की पारी खेली और इतिहास रच दिया। ये पॉल के टी-20 करियर का पहला शतक भी रहा।
पॉल कोलिंगवुड का इंग्लैण्ड की ओर से भी बेहद प्रभावी रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने 68 टेस्ट, 197 वनडे और 35 टी-20 मैच खेले। उन्होंने टेस्ट मैच में 4259 रन बनाए और 17 विकेट लिए। वनडे में 5092 रन बनाए और 111 विकेट लिए, जबकि टी-20 में 583 रन बनाए और 16 विकेट लिए।