ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन शुरुआती तीन वनडे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, धवन की पत्नी आयशा की तबीयत बेहद खराब है। इसी वजह से उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से पहले तीन मैचों से बाहर रहने की इजाजत मांगी है।
गौरतलब है कि श्रीलंकाई दौरे पर धवन का प्रदर्शन जबरदस्त रहा था। उन्होंने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 358 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल थे। इसके अलावा धवन ने वनडे सीरीज में कुल चार मुकाबलों में एक शतक की मदद से 190 रन बनाए थे। लेकिन अचानक मां की तबियत खराब होने की वजह से उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा। लिहाजा, उनकी जगह अजिंक्य रहाणे ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की थी।
अब जबकि ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज शुरू होने में सिर्फ तीन दिन का समय शेष रह गया है। ऐसे में शिखर का पहले तीन मैचों से बाहर होना, टीम इंडिया को महंगा पड़ सकता है। शिखर धवन की जगह टीम इंडिया में कोई रिप्लेसमेंट नहीं चुना गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि शिखर की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा के साथ लोकेश राहुल पारी की शुरुआत करेंगे।
बता दें, सीरीज के पांच वनडे 17 सितंबर, 21 सितंबर, 24 सितंबर, 29 सितंबर और 1 अक्टूबर को खेले जाने हैं. उसके बाद तीन टी20 मैच शुरू होंगे जो 7 अक्टूबर, 10 अक्टूबर और 13 अक्टूबर को होंगे।
5 comments