मंगलवार को भारतीय सेना की स्ट्रटेजिक कमांड ने ओडिशा के समुद्र तट से अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। इसे डॉ अब्दुल कलाम द्वीप पर एकीकृत परीक्षण रेंज के पैड 4 पर मोबाइल लॉन्चर से सुबह लॉन्च किया गया। इस मिसाइल की मारक क्षमता 2,000 किलोमीटर तक है। अग्नि-2 को मोबाइल लॉन्चर के जरिए सुबह 8.38 मिनट पर फायर किया गया। दो हफ्ते पहले इसी द्वीप से अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया था। अग्नि-2 का निर्माण भारत में ही हुआ है जिसकी मारक क्षमता 2,000 किलोमीटर से ज्यादा है। दो चरणों वाली ठोस चालित इस मिसाइल में एडवांस उच्च सटीकता नेविगेशन मौजूद है।
लंबाई में अग्नि-2 अग्नि-1 से 15 मीटर लंबी है और इसका वजन 17 टन है। अग्नि-1 की तरह ही अग्नि-2 मिसाइल अपने साथ 1000 किलो का भार ले जा सकती है और इसे 2004 में सेवा में शामिल किया गया था। अग्नि-2 को रोल-मोबाइल लॉन्चर और रोड-मोबाइल कंफिगरेशन के जरिए भी लॉन्च किया जाएगा। (Amar Ujjala)