मुंबई: माधुरी दीक्षित की अपकमिंग फिल्म कलंक का लुक वायरल हो गया है। करण जौहर निर्मित कलंक में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में इनके अलावा वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर भी हैं। यह फिल्म घोषणा के साथ ही काफी चर्चा में आ गई है।
spotted on the sets of !
– Bollywood Reels (@BollywoodReels)
लंबे अंतराल के बाद माधुरी और संजय दत्त साथ नजर आंएगे। इससे पहले संजय और माधुरी खलनायक फिल्म में साथ नजर आए थे। माधुरी दीक्षित का फस्र्ट लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, माधुरी की ये तस्वीरें इंटरनेट पर काफी शेयर की जा रही हैं। इन तस्वीरों में माधुरी क्रेन पर ब्लैक कलर का आउटफिट पहने दिखाई दे रही हैं।
माधुरी की हाल ही में डेब्यू मराठी फिल्म बकेट लिस्ट रिलीज हुई है और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस कर रही है।
#MadhuriDixit spotted on the sets of #Kalank! #VarunDhawan #AliaBhatt #SanjayDutt #SonakshiSinha #AdityaRoyKapur pic.twitter.com/1nTP564i6r
— Bollywood Reels (@BollywoodReels) May 29, 2018