नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बधाई दी और कहा कि राष्ट्रपति भारतीय संविधान की अंतरात्मा का प्रहरी होता है।
उन्होंने कोविंद को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रपति की एक अनूठी स्थिति होती है क्योंकि वह संविधान के संरक्षक और लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन करवाने वाले होते हैं।
सोनिया ने एक बयान में कहा कि वह भारतीय शस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर होने के कारण तथा संविधान के संरक्षक और लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन करवाने वाले होने के कारण एक अनूठी स्थिति रखते हैं।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कोविंद को निर्वाचित होने पर शुभ कामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘बधाई रामनाथ कोविंदजी। भारत के राष्ट्रपति के रूप में आप के बेहतरीन कार्यकाल के लिए शुभकानाएं।’’ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी कोविंद को राष्ट्रपति बनने की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राष्ट्रपति के रूप में कोविंद भारतीय संविधान के पालन को सुनिश्चित करेंगे।