देहरादून: रिंग रोड स्थित वीर माधव सिंह भण्डारी किसान भवन में मा मंत्री कृषि, कृषि विपणन, कृषि प्रसंस्करण, कृषि शिक्षा की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
मा मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए जिम्मेदारी की भावना से कार्य करें तथा सरकार की नीतियों का कृषकों/कास्तकारों को अधिकाधिक लाभ किस प्रकार पंहुचे इस नीति पर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने किसानों की उन्नति के लिए बनाई गयी नीतियों को धरातल पर कारगर तरीके से अमलीजामा पहनाने तथा इसके मार्ग में आ रही विभिन्न बाधाओं को आपसी समन्वय से दूर करते हुए कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी इस तरह की कार्ययोजना अपनायें कि ईमानदारी व जिम्मेदारी के कार्य करने वाले व्यक्ति पुरस्कृत हो पायें तथा नकारात्मक कार्य करने वाले दण्डित भी होने से भी वंचित न रहें। मा मंत्री ने विभागों में बहुत से पद खाली होने के चलते विभागीय कार्य प्रभावित न हो इसके लिए अपर मुख्य सचिव को सभी विभागों से रिक्त पदों का विवरण मांगते हुए सीधी भर्ती करने हेतु ऐजेंसी के माध्यम से भेजने के निर्देश दिये। मा मंत्री ने कहा कि विभागीय/शासन स्तर पर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसे समय रहते हल किया जाये साथ ही शासन स्तर पर सुलझने वाले प्रकरणों को उचित माध्यम से प्रेषित करने के निर्देश दिये। उन्होने प्रदेश के किसानों/रिमोर्ट एरिया के कास्तकारों को उनके फसल/उपज का उचित मूल्य दिलवाने के लिए कलस्टर आधारित विपणन केन्द्र/कलैक्शन सेन्टर की व्यवस्था के साथ-2 स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग व मार्केटिंग करते हुए बाजार तक पंहुचाने की कोशिश करें। विधायक बागेश्वर ने संज्ञान में लाया कि गरूण स्थित एग्रीकल्चर भवन पर स्थानीय ठेकेदार द्वारा कब्जा किया गया है, जिसको विभाग लम्बे समय से संज्ञान में नही ले रहा है। इस पर अपर मुख्य सचिव रणवीर सिंह ने राज्य में ऐसे सभी कृषक केन्द्र जिन पर किसी ने अवैध कब्जा किया है उसको कब्जे में लेते हुए जिला कृषि कार्यालय को सुपर्द्ध करने के निर्देश दिये। मा विधायक बागेश्वर चन्दनराम दास द्वारा कौसानी में चाय उत्पादन में उचित मार्केटिंग, माॅनिटीरिंग तथा सक्षम दिशा निर्देशन के अभाव में उत्पादन में गिरावट के साथ-2 चाय उत्पादन केन्द्र घाटे में जा रहा है जिसे उभारने के लिए कड़े निर्णय लेने की आवश्यकता है। इस पर मा कृषि मंत्री ने कहा कि, मा विधायक को साथ लेते हुए चाय बोर्ड निदेशक सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करते हुए कारगर कदम उठायें।
इस अवसर पर टी.डी.सी तराई बीज निगम के प्रबन्ध निदेशक आई.ए.एस ज्योति नीरज खैरवाल, उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन बोर्ड के प्रबन्ध निदेशक धीरज गब्र्याल व महाप्रबन्धक विजय कुमार, जैविक उत्पादन के प्रबन्धन निदेशक विनय कुमार, बीज एवं जैविक प्रमाणीकरण के निदेशक गौरी शंकर , मण्डी परिषद के प्रबन्ध निदेशक सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी/कार्मिक उपस्थित थे।