लखनऊ: दिनांक 19 फरवरी, 2015, किसानों को वर्ष 2014-15 में उनकी उपज का अधिक लाभ दिलाने के लिए 50.87 लाख कु0 प्रमाणित बीजों का वितरण सुनिश्चित अनुदान पर किया गया, जिसमें खरीफ में 9.98 लाख कुन्तल एवं रबी में 40.89 लाख कुन्तल बीजों का वितरण शामिल है।
कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा धान, गेहूं, मक्का, ज्वार, बाजरा, दलहन एवं तिलहन की विभिन्न फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि लाने के लिए सरकार द्वारा पुख्ता रणनीति बना कर क्रियान्वित की जा रही है। इसके लिए न्यूतम उत्पादकता वाले ब्लाक/न्याय पंचायतों को चिन्हित उन्हें आधार बनाकर सघन पद्धतियां लागू कर, सिंचाई के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने, बीज शोधन, सूक्ष्म पोषक तत्वों का प्रयोग, कीड़ों एवं बीमारियों से बचाने आदि की व्यवस्था की गई है। किसानों को बीज वितरण का कार्य विभिन्न संस्थाओं/विभागों एवं बीज विकास निगम द्वारा किया जा रहा है।
7 comments