17.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

कुल खाद्यान उत्‍पादन 275.68 मीलियन टन होने का अनुमान है जो एक रिकॉर्ड उत्‍पादन है

कृषि संबंधितदेश-विदेश

नई दिल्ली: कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्‍याण विभाग द्वारा 2016-17 के लिए मुख्‍य फसलों के उत्‍पादन के चौथे अग्रिम अनुमान 16 अगस्‍त, 2017 को जारी किए गये हैं। विभिन्‍न फसलों के उत्‍पादन के अनुमान राज्‍यों से प्राप्‍त निर्विष्टियों पर आधारित हैं और अन्‍य स्रोतों से उपलब्‍ध सूचना से उसका सत्‍यापन किया गया है। वर्ष 2003-04 से आगे के वर्षों के तुलनात्‍मक अनुमानों की तुलना में 2016-17 के लिए चौथे अनुमानों के अनुसार विभिन्‍न फसलों के अनुमानित उत्‍पादन का ब्‍यौरा संलग्‍न है।

  1. चौथे अग्रिम अनुमानों के अनुसार, 2016-17 के दौरान मुख्‍य फसलों के अनुमानित उत्‍पादन का ब्‍यौरा इस प्रकार है :
  • खाद्यान्‍न – 275.68 मिलियन टन (रिकॉर्ड)
  • चावल – 110.15 मिलियन टन (रिकॉर्ड)
  • गेहूं – 98.38 मिलियन टन (रिकॉर्ड)
  • मोटे अनाज – 44.19 मिलियन टन (रिकॉर्ड)
  • मक्‍का – 26.26 मिलियन टन (रिकॉर्ड)
  • दलहन – 22.95 मिलियन टन (रिकॉर्ड)
  • चना – 9.33 मिलियन टन (रिकॉर्ड)
  • तूर – 4.78 मिलियन टन (रिकॉर्ड)
  • उड़द – 2.80 मिलियन टन (रिकॉर्ड)

तिलहन 32.10 मिलियन टन

  • सोयाबीन – 13.79 मिलियन टन
  • मूगफली – 7.56 मिलियन टन
  • रेपसीड एवं सरसों – 7.98 मिलियन टन
  • अरंडी बीज – 1.42 मिलियन टन

कपास – 33.09 मिलियन गांठे (प्रति 170 कि.ग्रा. की)

गन्‍ना – 306.72 मिलियन टन

  1. मानसून 2016 के दौरान अच्‍छी वर्षा एवं सरकार द्वारा की गई विभिन्‍न नीतिगत पहलों के परिणामस्‍वरूप, मौजूदा वर्ष में रिकार्ड खाद्यान्‍न उत्‍पादन हुआ है। 2016-17 के लिए चौथे अग्रिम अनुमानों के अनुसार, देश में कुल खाद्यान्‍न उत्‍पादन 275.68 मिलियन टन तक अनुमानित है जो 2013-14 के दौरान प्राप्‍त विगत 265.04 मिलियन टन रिकॉर्ड खाद्यान्‍न उत्‍पादन की तुलना में 10.64 मिलियन टन (4.01 प्रतिशत) अधिक है। मौजूदा वर्ष का उत्‍पादन विगत पांच वर्षों (2011-12 से 2015-16) के औसत खाद्यान्‍न उत्‍पादन की तुलना में भी 18.67 मिलियन टन (7.27 प्रतिशत) अधिक है। मौजूदा वर्ष का उत्‍पादन विगत वर्ष के खाद्यान्‍न उत्‍पादन की तुलना में उल्‍लेखनीय रूप से 24.12 मिलियन टन (9.59 प्रतिशत) अधिक है।
  2. चावल का कुल उत्‍पादन 110.15 मिलियन टन अनुमानित है, जो एक नया रिकार्ड भी है। इस वर्ष चावल का उत्‍पादन 2013-14 के दौरान प्राप्‍त विगत 106.65 मिलियन टन रिकार्ड उत्‍पादन की तुलना में 3.50 मिलियन टन (3.28 प्रतिशत) अधिक है। यह पांच वर्षों के 105.42 मिलियन टन औसत उत्पादन की तुलना में भी 4.74 मिलियन टन (4.49 प्रतिशत) अधिक है। चावल के उत्पादन में 2015-16 के दौरान 104.41 मिलियन टन उत्पादन की तुलना में उल्लेखनीय रूप से 5.74 मिलियन टन (5.50 प्रतिशत) की वृद्धि हुई है।
  3. गेहूं का उत्पादन 98.38 मिलियन टन अनुमानित है, जो एक रिकार्ड भी है। इस वर्ष गेहूं का उत्पादन 2013-14 के दौरान प्राप्त 95.85 मिलियन टन विगत रिकार्ड उत्पादन की तुलना में 2.64 प्रतिशत अधिक है। 2016-17 के दौरान गेहूं का उत्पादन भी औसत गेहूं उत्पादन की तुलना में 5.77 मिलियन टन (6.23 प्रतिशत) अधिक है। मौजूदा वर्ष का उत्पादन 2015-16 के दौरान प्राप्त 92.29 मिलियन टन गेहूं उत्पादन की तुलना में 6.10 मिलियन टन (6.61 प्रतिशत) अधिक है।
  4. मोटे अनाजों का उत्पादन जो 44.19 मिलियन टन के एक नए रिकार्ड स्तर पर अनुमानित है, औसत उत्पादन की तुलना में 2.85 मिलियन टन (6.88 प्रतिशत) अधिक है। यह 2010-11 के दौरान प्राप्त 43.40 मिलियन टन के विगत रिकार्ड उत्पादन की तुलना में 0.79 मिलियन टन (1.82 प्रतिशत) अधिक है। मौजूदा वर्ष का उत्पादन 2015-16 के दौरान प्राप्त 38.52 मिलियन टन उत्पादन की तुलना में भी 5.67 मिलियन टन (14.72 प्रतिशत अधिक है।
  5. सभी मुख्य दलहनों के क्षेत्रीय कवरेज एवं उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि के परिणामस्वरूप, 2016-17 के दौरान दलहनों का कुल उत्पादन 22.95 मिलियन टन अनुमानित है जो 2013-14 के दौरान प्राप्त 19.25 मिलियन टन विगत रिकार्ड उत्पादन की तुलना में 3.70 मिलियन टन (19.22 प्रतिशत) अधिक है। 2016-17 के दौरान दलहनों का उत्पादन पांच वर्षों के औसत उत्पादन की तुलना में भी 5.32 मिलियन टन (30.16 प्रतिशत) अधिक है। मौजूदा वर्ष का उत्पादन विगत वर्ष के 16.35 मिलियन टन उत्पादन की तुलना में 6.61 मिलियन टन (40.41 प्रतिशत) अधिक है।
  6. विगत वर्ष की तुलना में 6.85 मिलियन टन (27.11 प्रतिशत) की वृद्धि के साथ, देश में कुल तिलहन का उत्पादन 32.10 मिलियन टन अनुमानित है। 2016-17 के दौरान तिलहन का उत्पादन पांच वर्षों के औसत तिलहन उत्पादन की तुलना में भी 2.84 मिलियन टन (9.72 प्रतिशत) अधिक है।
  7. गन्ने का उत्पादन 306.72 मिलियन टन तक अनुमानित है जो विगत वर्ष के 348.45 मिलियन टन उत्पादन की तुलना में 41.73 मिलियन टन (-11.98 प्रतिशत) कम है।
  8. 2016-17 के दौरान कम क्षेत्रीय कवरेज के बावजूद, कपास की उच्चतक उत्पादकता के परिणामस्वरूप, 2015-16 के दौरान 30.01 मिलियन गांठों की तुलना में बढ़कर 33.09 मिलियन गांठ (प्रति 170 कि.ग्रा.) का उत्पादन हुआ अर्थात् 10.29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
  9. पटसन एवं मेस्टा का अनुमानित उत्पादन 10.60 मिलियन गांठों (प्रति 180 कि.ग्रा. की) विगत वर्ष के दौरान 10.52 मिलियन गांठों के उत्पादन की तुलना में मामूली अधिक (0.73 प्रतिशत है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More