बुलंदशहर: जिलाधिकारी डॉ0 रोशन जैकब ने समस्त उप जिलाधिकारी एवं उप निदेशक कृषि तथा जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि वातावरण में छायी धुंध एवं वायु प्रदूषण की समस्या के दृष्टिगत आयुक्त एवं एनजीटी के आदेशों के अनुपालन में जनपद में खेतों में कृषि अपशिष्ट को जलाया जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित करायें और इसका उल्लंघन करने वालों पर एनजीटी के निर्देशानुसार रू0 2500, 5000 एवं 15000 रू0 की धनराशि का जुर्माना आरोपित करते हुए कार्रवाई की जाये। यदि कार्रवाई नहीं की गई तो सम्बन्धित अधिकारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी नियत करते हुए उनके स्तर से कार्रवाई की जायेगी।