नई दिल्ली: पुलिस स्मारक दिवस परेड का नई दिल्ली के राष्ट्रीय पुलिस मेमोरियल में आयोजन किया गया। इस अवसर पर, केंद्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह और मानव संसाधन विकास, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय में राज्यमंत्री, डॉ. सत्यपाल सिंह भी उपस्थित थे। इस अवसर पर डीआईबी, श्री राजीव जैन ने इस वर्ष सेवा के दौरान अपने प्राणों का बलिदान करने वाले सभी पुलिस कर्मियों के नामों को पढ़ा। इस मौके पर, केंद्रीय गृह सचिव, श्री राजीव गाबा के साथ सभी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के प्रमुख और दिल्ली पुलिस आयुक्त भी उपस्थित थे। आज के इस समारोह का आयोजन सीआईएसएफ के द्वारा किया गया था। कार्यक्रम के दौरान हुई परेड में बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।
लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में 1959 में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को स्मरण करते हुए, हर वर्ष 21 नवंबर को पुलिस स्मारक दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष विभिन्न पुलिस बलों, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के 383 पुलिसकर्मी शहीद हुए।
इस अवसर पर गृहमंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।