मुंबई: कॉमेडियन कृष्णा और कपिल शर्मा के शो के बीच अक्सर कॉम्पिटिशन लगा रहता है. कभी शो की टीआरपी को लेकर तो कभो शो में उनके को स्टार्स को लेकर दोनों के बीच खींचा-तानी लगी ही रहती है. लेकिन इतना होने के बाद भी फैन्स उन्हें बेहद पसंद करते हैं. हाल ही में कृष्णा अभिषेक ने कपिल शर्मा को लेकर एक बड़ी बात कह दी है. कृष्णा ने खुद को शाहरुख़ खान से, तो कपिल को बॉलीवुड के एक बड़े अभिनेता से कम्पेयर कर दिया है.
एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कृष्णा ने खुद को टीवी जगत का शाहरुख़ और कपिल को सलमान खान बताया है. वे ऐसा मानते हैं कि सलमान और शाहरुख़ की तरह दोनों की तुलना होती है, लेकिन इसके बाद भी वे एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा कि ‘लोग हमारी लोकप्रियता और करियर की तुलना करते हैं. कपिल और मैं टीवी जगत के शाहरुख़ और सलमान की तरह हैं, जो एक-दूसरे से बात नहीं करते, लेकिन जब भी मिलते हैं एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. हमें सभी के टैलेंट की कद्र करनी चाहिए.’
कृष्णा ने ये भी कहा कि ‘मुझे उस दिन का इंतज़ार है, जब मैं और कपिल साथ काम करेंगे. मेरा कपिल के साथ कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन अब जब अली और कपिल के बाकी साथी मेरे साथ काम कर रहे हैं, तो ऐसे में बातें होना लाज़मी है.’