श्रीलंका को उसी के सरजमीं पर रौंदने के बाद कोच रवि शास्त्री टीम के इस लाजवाब प्रदर्शन से बेहद खुश हैं। 17 सितंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले रवि शास्त्री ने विराट सेना की जमकर तारीफ की है। इसके अलावा कोच रवि शास्त्री ने भविष्य की रणनीतियों को लेकर काफी कुछ कहा है।
मंगलवार को इंडिया टुडे के एक इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने कहा,”श्रीलंका दौरे के दौरान विराट काफी मजबूत होकर उभरे हैं। बतौर कप्तान विराट भी विराट ने शानदार प्रदर्शन किया है और इससे उनका आत्मविश्वास जरूर बढ़ा है। विराट और धोनी में बेहतर तालमेल है और दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे का बेहद सम्मान करते हैं।”
साथ ही उन्होंने कहा, “मैदान पर विराट का खेल और जिम्मेदारी के प्रति समर्पण ही उन्हें काफी आगे लेकर जाएगा। बतौर कप्तान के विराट के लिए आनेवाले तीन साल काफी महत्वपूर्ण होंगे। इसके बाद ही आप उनकी कप्तानी की तुलना किसी और के साथ कर सकते हैं।”
धोनी को लेकर कही बड़ी बात :
36 वर्षीय धोनी के फिटनेस के रवि शास्त्री कायल हैं। उन्होंने कहा, “धोनी के प्रदर्शन पर कोई उंगली नहीं उठा सकता। फिलहाल वे टीम में सबसे बेहतर हैं और बतौर बल्लेबाज धोनी में अब भी काफी कुछ बचा हुआ है। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। ” वहीं, युवराज सिंह की टीम में वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वनडे टीम में जगह बनाने के लिए फिटनेस के मापदंड तय कर दिए गए हैं। जो भी खिलाड़ी इस पर फिट बैठेगा, वह टीम में स्थान बना सकता है।”
अश्विन-जडेजा की दी सलाह :
शास्त्री ने कहा,” फिलहाल उन दोनों खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट पर अपना पूरा ध्यान देना चाहिए। अभी वर्ल्ड कप में सिर्फ दो साल का समय बचा है। दूसरों के प्रदर्शन के मद्देनजर वनडे में उन्हें हमेशा मौका नहीं मिल सकता। “
14 comments