कोपा डेल रे कप में रियल मैड्रिड ने नुमांसिया को 3-0 से मात दी। जीत के हीरो स्टार खिलाड़ी गारेथ बेल और इस्को रहे। सितंबर के बाद ये पहला मौका था जब गारेथ बेल मैच स्टार्ट कर रहे थे। लगातार चोट की वजह से उन्हें कई अहम मुकाबलों से हाथ धोना पड़ा। ये रियल मैड्रिड का अंतिम-16 मुकाबला था।
टीम के लिए लुकस वज़्क्वेज़ ने दोनों पेनल्टी जीती और फिर आखिरी समय में बोर्हा मयोराल ने टीम के लिए विजयी हैडर दे मारा। आपको बता दें, इस मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और सर्जियो रामोस को आराम दिया गया था। बेल ने रियल मैड्रिड के लिए पहला गोल पेनल्टी किक पर दागा।
पहले हाफ से ठीक 15 मिनट पहले नुमांसिया ने लगभग बराबरी कर ली थी। लेकिन इनिगो पेरेज़ की किक क्रॉसबार से टकराकर वापस आ गया। जिसके बाद मैच रेफरी ने इस्को को पेनल्टी दे दिया। इससे पहले बेल ने मैच की शुरुआत में ही फ्री-किक को विपक्षी टीम के वाल में दागा था। गौरतलब है कि इससे पहले नुमांसिया टीम पिछले 5 मैच से लगातार अजेय चल रही थी।
टीम के स्टार खिलाड़ी हिगिनियो मरिन ने 13वें मिनट में ही एक जबरदस्त किक मारा। लेकिन फुटबॉल गोल पोस्ट से टकराकर बाहर चला गया। इसके बाद थियो हर्नांडेज़ ने बॉक्स के अंदर दानी निएतो की बांह खींची। लेकिन मैड्रिड सौभाग्यशाली रहा कि पेनल्टी अपील से बच गए।
हालांकि 35वें मिनट में रेफरी हाविएर एस्ट्राडा फर्नांडेज़ ने मैड्रिड को एक विवादास्पद पेनल्टी दी। वज़्क्वेज़ ने गुटिरेज़ को नटमेग किया और फिर जरा से कॉन्टैक्ट में ही गिर पड़े और रेफरी ने मैड्रिड को पेनल्टी दे दी।
2 comments