अपनी बैटिंग की ही तरह टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली फील्डिंग में भी कमाल दिखाते हैं और कोई भी मौका नहीं चूकते हैं. शनिवार को रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में एक बार फिर से यही दिखा, जब कोहली के एक बेहतरीन थ्रो ने डेन क्रिस्चियन को पविलियन की राह दिखा दी. कोहली द्वारा लगभग लॉन्ग ऑन बाउंड्री से किए गए डायरेक्ट थ्रो को देखकर फैंस ही नहीं धोनी भी हैरान रह गए. इस तेजतर्रार थ्रो ने डेन क्रिस्चियन को क्रीज में पहुंचने से पहले ही रन आउट कर दिया. हालांकि इस थ्रो को विकेट तक पहुंचाने के लिए धोनी भी पहुंच गए थे लेकिन कोहली के थ्रो ने उससे पहले ही अपना काम कर दिया.
ये घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 19वें ओवर में हुई जब डेन क्रिस्चियन भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर एक रन लेने के बाद तेजी से दूसरे रन के लिए पलटे लेकिन कोहली के तेज थ्रो ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.
इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाजों ने वर्षा प्रभावित मैच शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 18.4 ओवरों में 8 विकेट पर 118 रन ही बनाने दिया. भारत के लिए कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया के लिए अरॉन फिंच ने सबसे अधिक 42 रन बनाए. डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से भारत को जीत के लिए 6 ओवर में 48 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 3 गेंदें बाकी रहती ही रोहित का विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. कप्तान कोहली 22 और धवन 15 रन बनाकर नाबाद रहे.