भारत में क्रिकेट के पर्याय बन चुके महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने भले ही साल 2013 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो। लेकिन क्रिकेट को लेकर उनका प्यार पहले की तरह ही बरकरार है। इसका उदाहरण हाल ही में मुंबई की एक मेट्रो साईट के करीब देखा गया। जहां सचिन कुछ बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दुनिया के मशहूर से मशहूर स्टेडियम में बल्लेबाज़ी कर चुके, सचिन को इस तरह गली में क्रिकेट में खेलते देखना अद्भुत पल से कम नहीं है, साथ ही इससे अंदाजा लगाया जा सकता कि वह किस कद्र क्रिकेट को प्यार करते हैं। क्रिकेट को लेकर उनके जूनून को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार देखा जा चुका है, यही नहीं वह खुद इस बात को मानते हैं कि क्रिकेट उनका जीवन है।
बीते रविवार की रात को इस 44 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने मुंबई के बांद्रा इलाके में मेट्रो की कंस्ट्रक्शन साईट के किनारे आम लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे, जहां किसी ने उनका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो खूब वायरल हो रहा है।
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के मेंटर सचिन ने इस दौरान तकरीबन एक ओवर बल्लेबाज़ी की और गली क्रिकेट का लुत्फ़ उठाया। इसके अलावा उन्होंने अपने साथ खेलने वाले बच्चों को टिप्स भी दिया कि वह क्रिकेट को और बेहतर कैसे खेल सकते हैं।
क्या आपने क्रिकेट के भगवान @sachin_rt का ये रूप पहले कभी देखा है? #GullyCricket #SachinTendulkar pic.twitter.com/s2cn3criMX
— Manoj Tiwari (@ShriManojTiwari) April 17, 2018
https://twitter.com/CricketopiaCom/status/986121808066875392
Source sportswallah