बुलन्दशहर: थाना खानपुर पुलिस द्वारा अमापुर चैराहे पर चेकिंग की जा रही थी, तभी सेन्ट्रो कार सवार व्यक्तियों को रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी, जिसमें थाना प्रभारी घायल हो गये। पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में बदमाश सोनू पुत्र सतीश निवासी कुरावली थाना जानी जनपद मेरठ, मनोज पुत्र अतर सिंह नि0 फगौता थाना पिलखुआ, हापुड़ गोली लगने से घायल हो गये, जिन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर अन्य दो बदमाशों क्रमशः आकाश पुत्र रवीन्द्र निवासी सतनावन थाना धौलाना, हापुड़ व अनुराग पुत्र मुकेश नि0 ककराही थाना जहाॅंगीराबाद, बुलन्दशहर को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से लूट के 70हजार रूपये, 700 ग्राम चाॅंदी के जेवर, उक्त सेन्ट्रो कार, चोरी की 01 मोटर साइकिल, 10 मोबाइल फोन, 01 तंमचा 303 बोर, 3 तंमचा 315 बोर, 12 कारतूस जिन्दा व 04 खोखा बरामद किया गया। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार बदमाश मु0अ0सं0 358/17 धारा 392 भादवि एवं मु0अ0सं0 537/17 धारा 392 भादवि में वाछिंत थे। अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सोनू पुत्र सतीश निवासी कुरावली थाना जानी जनपद मेरठ।
2-मनोज पुत्र अतर सिंह निवासी फगौता थाना पिलखुआ, जनपद हापुड़।
3-आकाश पुत्र रवीन्द्र निवासी सतनावन थाना धौलाना, जनपद हापुड़।
4-अनुराग पुत्र मुकेश निवासी ककराही थाना जहाॅंगीराबाद, जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी
1-लूट के 70,000 रूपये
2-700 ग्राम चाॅंदी के जेवर
3-एक सेन्ट्रो कार
4-चोरी की 01 मोटर साइकिल
5-10 मोबाइल फोन
6-01 तंमचा 303 बोर,
7-3 तंमचा 315 बोर, 12 कारतूस जिन्दा व 04 खोखा