मुंबई: सलमान के ‘खान’ परिवार को सच्चे हिंदुस्तानी कहें तो गलत नहीं होगा. इस परिवार में हर त्यौहार को बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. यहां हर धर्म के लोग हैं और यही वजह से है सलमान खान का परिवार हर धर्म की इज्ज़त करता है. ईद हो या दिवाली यहां सब मनाई जाती है. सलमान खान और उनके परिवार के लिए गणेश चतुर्थी का त्यौहार भी खूब मायने रखता है. हर साल खान परिवार गणेश जी को अपने घर लाता है. बॉलीवुड सितारे गणपति दर्शन के लिए सलमान के घर पहुंचते हैं. धूम धाम से गणेश जी का विसर्जन किया जाता है. एक इंटरव्यू में सलमान खान ने खुलासा किया था कि उनके परिवार को गणेशजी पर बहुत विश्वास है और यही वजह है जो सालों से वो लोग इस त्यौहार को मना रहे हैं.
इस साल 25 अगस्त को गणेश चतुर्थी है. सलमान खान जो अपनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग के लिए अबू धाबी में थे वो इस त्यौहार को मनाने के लिए अपने घर लौट आये हैं. इस बार गणेश चतुर्थी सलमान के घर नहीं बल्कि उनकी बहन अर्पिता के घर मनाई जाएगी. अर्पिता ने ही खान परिवार में इस त्यौहार को मनाने की प्रथा शुरू की थी और इस बार खान परिवार अपनी इस लाड़ली के घर गणेशजी का स्वागत करेंगे