लखनऊ: यूपीडा द्वारा संचालित की जा रही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना के निर्माण हेतु आपसी सहमति से भूमि क्रय हेतु की जा रही कार्यवाही को और अधिक गति प्रदान किये जाने के उद्देष्य से गाजीपुर में आगामी 01 जून से 03 जून 2017 तक तथा आजमगढ़ में 04 जून से 06 जून 2017 तक कैम्प लगाकर विक्रय पत्रों का निष्पादन कराये जाने का निर्णय लिया गया है।
उत्तर प्रदेष एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अवनीष कुमार अवस्थी ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गाजीपुर एवं आजमगढ़ के जिलाधिकारियों से यह अनुरोध किया गया है कि संबंधित जनपदों में विक्रय पत्रों के निष्पादन हेतु सम्बन्धित तहसील कार्यालयों में कैम्प लगाये जाए। यह सुनिष्चित किया जाए कि यदि कैम्प के दौरान अवकाष पडता हो तो अवकाष दिवस पर भी उप निबन्धक कार्यालय में परियोजना के पक्ष में विक्रय पत्रों का निष्पादन कराया जाए।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि गाजीपुर व आजमगढ़ के जिलाधिकारियों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वे अपने-अपने जनपदों में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना के पक्ष में विक्रय पत्रो के निष्पादन हेतु लगाये जा रहे कैम्प की निर्धारित तिथियों का परियोजना से जुड़े गांवों में व्यापक प्रचार-प्रसार करवाये, जिससे अधिक से अधिक लोगों को कैम्प की तिथियांे की जानकारी हो सके तथा वे कैम्प में आकर विक्रय पत्रों का निष्पादन करा सकें।
श्री अवस्थी ने बताया कि गाजीपुर में आयोजित होने वाले कैम्प में यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आगामी 01 जून 2017 को तथा 02 जून से 03 जून, 2017 तक विषेष कार्याधिकारी, तहसीलदार व संबंधित जनपद हेतु नामित प्रबन्धक (पर्यावरण) मौजूद रहेंगे। इसी प्रकार आजमगढ़ में यूपीडा के उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी 04 जून 2017 को तथा 05 जून से 06 जून, 2017 तक विषेष कार्याधिकारी, तहसीलदार व नामित स्टाफ आफिसर (तकनीकी) मौजूद रहेंगे।