गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार फाइनल कर दिए हैं। टिकट के चयन के लिए चल रहा कयासों का सिलसिला भी खत्म हो गया है। कांग्रेस ने रविवार को गुजरात चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी की। इसमें 77 उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं। पार्टी नेता शक्तिसिंह गोहिल और अर्जुन मोडवाडिया को टिकट दिया गया है।
कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडीस ने सूची जारी करते हुए कहा कि पार्टी ने कुल 77 में 23 पाटीदारों को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के दो नेताओं ललित बसोया और अमित थुम्मर को भी टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने अनुसूचित जाति-जनजाति के 18, ओबीसी के आठ, पाटीदार के 23 और दलित वर्ग के सात उम्मीदवारों को टिकट दिया है।
गौरतलब है कि शुक्रवार(17 नवंबर) को भारतीय जनता पार्टी ने काफी माथापच्ची के बाद अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। बीजेपी ने 70 उम्मीदवारों के नाम पहली लिस्ट में घोषित किए थे। सूची में मुख्य नाम है सीएम विजय रूपानी का है, जो कि राजकोट पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे।
इसके साथ ही भाजपा ने शनिवार(18 नवंबर) को अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी। भाजपा ने इस लिस्ट में 36 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। सूची में भूज से श्रीमति डॉ. निमाबेन आचार्य तो वहीं डायमंड नगरी सूरत की मांडवी सीट से प्रविणभाई मेरजीभाई चौधरी को टिकट दिया है। पिछले चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी।
Congress released its first list of 77 candidates for #GujaratElections pic.twitter.com/yeH8TZm2JA
— ANI (@ANI) November 19, 2017