नई दिल्ली : गुजरात में पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. इस चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. पहला चरण बीत जाने के बाद राजनीतिक दलों ने दूसरे चरण की वोटिंग के प्रचार के लिए मोर्चा संभाल लिया है. आज 10 दिसंबर, रविवार को गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तो रैलियां करेंगे ही, इनके अलावा बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी समेत दोनों दलों के दिग्गज नेता जनता ने सीधा संवाद करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पालनपुर, साणंद, पंचमहल के कलोल तथा वड़ोदरा में चुनावी रैलियां करेंगे. पीएम मोदी ने शनिवार को भी कई स्थानों पर रैलियों को संबोधित किया था. आज प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी अलग-अलग इलाकों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
उधर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी प्रचार की शुरूआत खेड़ा जिले के डाकोर के रणछोड़ मंदिर में दर्शन के बाद शुरू करेंगे. मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद वे वहां जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद अरावली जिले में शामलीजी मंदिर में दर्शन के बाद एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. अरावली के बाद राहुल बनासकांठा और गांधी नगर में प्रचार के लिए जाएंगे. इस तरह एक दिन में वह चार रैलियां करेंगे. राहुल के अलावा कांग्रेस के अन्य बड़े नेता भी गुजरात में लगातार प्रचार कर रहे हैं.
बता दें कि प्रथम चरण में शनिवार शाम पांच बजे तक 68 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया. इस चरण में 19 जिलों की 89 सीटों के लिए मतदान हुआ था. दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव का रिजल्ट 18 दिसंबर को घोषित किया जाएगा. इस दिन हिमाचल प्रदेश के चुनावी नतीजे भी घोषित किए जाएंगे.
Z news