हरिद्वार: जिला एड्स नियंत्रण समिति की ओर से एचआइवी एड्स के प्रति जागरूकता के लिए गोष्ठी आयोजित की। इसमें लोगों को एड्स के प्रति जानकारी देकर बचाव के तरीके बताए। वरिष्ठ जिला क्षयरोग अधिकारी एवं जिला एड्स नियंत्रण समिति के सचिव डाॅ. मनोज वर्मा ने कहा कि एड्स से जानकारी ही बचाव है। एड्स को लेकर लोगों में भ्रांतियां हैं कि यह छूने या पास बैठने, हाथ मिलाने से पफैलता है, जो पूरी तरह से भ्रामक व गलत है। एड्स असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुईयों के इस्तेमाल व संक्रमित गर्भवती माता से उसके बच्चे में होने से होता है। कहा एड्स के प्रति जागरूकता से समाज में एड्स का प्रसार कम होगा। राजकीय मेला अस्पताल के अधीक्षक डाॅ. एचके सिंह ने कहा कि एड्स, टीबी की पहचान होने पर समय से इलाज कराना प्रारंभ कर देना चाहिए, जिससे मरीज की स्थिति गंभीर होने से बच सके। कहा इन रोगों के प्रति जागरुकता के लिए शिविर लगाकर लोगों को जानकारी देनी होगी। गोष्ठी में टीबी क्लीनिक के दीपक कुमार, अवनीश कुमार, नेपाल सिंह, राकेश गिरि, पंकज तिवारी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
2 comments