देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी एवं दैनिक जागरण के संयुक्त तत्वाधान से आयोजित उत्तराखण्ड स्वरोत्सव 2017 का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। स्वरोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड सांस्कृतिक रूप से बहुत ही समृद्ध है। इसे बचाए जाने की जरूरत है। राज्य सरकार इसके लिये एक पहल शुरू करने जा रही है। राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि राज्य में एक संस्कृति ग्राम बसाया जाएगा। जो लोग उत्तराखण्ड की संस्कृति को देखने नीति, माणा, धारचुला, घनसाली आदि जाने का समय नहीं निकाल सकते, उन लोगों के लिये राज्य सरकार एक छोटा सा उत्तराखण्ड बनाने का निर्णय लिया गया है, ताकि थोड़ा सा समय देकर आप इन राज्य की संस्कृति को एक ही जगह पर देख सकते हैं। साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य के 13 जिलों में 13 नये पर्यटन स्थल विकसित किये जाएंगे। देहरादून, हरिद्वार नैनीताल एवं ऋषिकेश में बहुत जल्द अंडरग्राउण्ड केबलिंग की जाएगी।
इस अवसर पर बाॅलीवुड कलाकार श्रीमती हिमानी शिवपुरी, डाॅ. हर्षवन्ती बिष्ट एवं श्री सच्चिदानन्द भारती को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री हरक सिंह रावत एवं श्री मदन कौशिक भी उपस्थित थे।