लखनऊ: दिनांक 10 फरवरी, 2015, उत्तर प्रदेश सरकार ने समस्त प्रमुख सचिव/सचिव तथा विभागाध्यक्षों जिन्हे जनपदों में विकास कार्यक्रमों/योजनाओं के सफल क्रियान्वयन विकास एवं निर्माण कार्यों की निगरानी हेतु प्रभारी नियुक्त किया गया है उन्हें जनपदों के भ्रमण, समीक्षा बैठक, स्थलीय निरीक्षण तथा विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन एवं चैपाल आयोजित करके जनता को सरकार की योजनाओं/विकास कार्यों की जानकारी देने तथा उसका लाभ लेने हेतु सहयोग करने के निर्देश दिए हैं।
यह जानकारी प्रमुख सचिव सूचना, श्री नवनीत सहगल ने देते हुए बताया कि सरकार ने प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान विकास कार्यों, योजनाओं तथा निर्माण कार्यों, उपलब्धियों का स्थलीय निरीक्षण, भौतिक सत्यापन करने एवं चैपाल लगाकर जन सामान्य को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं।
सूचना निदेशक श्री आशुतोष निरंजन ने प्रदेश के जनपदों में तैनात समस्त उप निदेशकों/सहायक सूचना निदेशकों तथा जिला सूचना अधिकारियों/प्रभारी सूचना अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि शासन द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं/निर्माण एवं विकास कार्यों का आम जनता में व्यापक प्रचार करायें और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों तथा समस्त विभागों/कार्यालयों के अधिकारियों से बेहतर तालमेल रखते हुए जनहितकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने में सहयोग दें।
सूचना निदेशक ने समस्त जनपदों के सूचना कार्यालयों के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि वे सम्बंधित मण्डलायुक्तों/जिलाधिकारियों तथा मुख्य विकास अधिकारियों के निरंतर सम्पर्क में रहते हुए उनसे मार्ग दर्शन लेते हुए प्रचार-प्रसार कार्यों में विशेष रुचि लें। उन्होंने कहा है कि तहसील दिवस/थाना दिवस/समाधान दिवस तथा अन्य बैठकों में जिनमें आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित रहती हो उसमें भी शासकीय योजनाओं/विकास कार्यों तथा सरकार द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यों की जानकारी देने का कार्य करें और उनका लाभ दिलाने हेतु सभी संबंधित विभागीय अधिकारी सक्रिय योगदान करें, जिससे सरकार के कार्यों को ग्रामीण स्तर तक आम जनता को जानकारी मिलने के साथ विकास कार्यों/योजनाओं का लाभ उन्हें सुगमता से मिल सके।
सूचना निदेशक ने जिलों के सूचना विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि जनपद एवं मण्डल स्तर पर आयोजित होने वाले विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों/महोत्सवों, विभागीय मेलों/प्रदर्शनियों आदि में भी राज्य सरकार की शासकीय योजनाओं, विकास कार्यों, उपलब्धियों आदि का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने हेतु विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित करके प्रचार-प्रसार कार्य को जन सामान्य की जानकारी हेतु सम्पन्न कराने में भरपूर सहयोग दें।
सूचना निदेशक श्री आशुतोष निरंजन ने जनपदों के जिला सूचना कार्यालयों के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सरकार की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार हेतु जो भी सांस्कृतिक दल भेजे गये हैं उन सभी सांस्कृतिक दलों के कलाकारों को पूरा सहयोग प्रदान करें और शासकीय योजनाओं का युद्ध स्तर पर प्रचार-प्रसार करके आम जनता में जागरुकता उत्पन्न करें, जिससे सरकार द्वारा जनहित में किये गये कार्यों की जानकारी लोगों को मिल सके और आम जनता भी उसका सीधा लाभ ले सकें।
10 comments