देहरादून: स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तराखण्ड द्वारा मादक द्रव्य पदार्थों की अवैध तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियानों के अन्तर्गत एसटीएफ की कुमांयू युनिट को मुखबिर की सूचना पर आज मादक एवं स्वापक पदार्थों की ट्रेफिकिंग में लिप्त एक अन्र्तराज्यीय गिरोह के 03 सदस्यों 01 जितेन्द्र सिंह पुत्र दान सिंह निवासी ग्राम चैमल्ला तहसील लोहाघाट, जिला चम्पावत 02, संजय कुमार पुत्र करमराम निवासी ग्राम चैमल्ला तहसील लोहाघाट, जिला चम्पावत 03, जितेन्द्र पाल पुत्र मनफूल सिंह निवासी विष्णुपुरी कॉलोनी टनकपुर, चम्पावत को 08 किलो 400 ग्राम चरस के साथ मायावती तिराहा, लोहाघाट से गिरफ्तार किया गया। चरस की तस्करी में प्रयोग की जा रही आल्टों कार यूके 03 टीए 0187 को भी सीज किया गया है। उक्त बरामद चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत लगभग 05 लाख रुपये है। इस सम्बन्ध में थाना लोहाघाट पर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त बरामद चरस को दिल्ली की किसी पार्टी को डिलीवर किया जाना था। उल्लेखनीय है कि एसटीएफ द्वारा मादक द्रव्य पदार्थों की अवैध तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियानों के अन्तर्गत माह अपै्रल 2016 से वर्तमान तक 91 किलो 840 ग्राम चरस, 04 किलो 890 ग्राम गांजा व 42-10 ग्राम स्मैक की बरामदगी करते हुये कुल 21 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। इस अभियान में एसटीएफ कुमांयू युनिट के उपनिरीक्षक केपी टम्टा, आरक्षी किशोर कुमार, आरक्षी महेन्द्र गिरी, आरक्षी विरेन्द्र चैहान, आरक्षी सुरेन्द्र सिंह कनवाल, आरक्षी दुर्गा सिंह पापड़ा, आरक्षी चालक सलमान सम्मिलित थे ।