मैनपुरी: दिनांक 13-03-2017 को जिला कारागार मैनपुरी की निर्माणाधीन दीवाल का फायदा उठाकर चार कैदी 1- मुरशाद उर्फ आशू उर्फ पहलवान उर्फ फारूख पुत्र शाहदीन थाना कांधला जिला शामली, 2-राजेन्द्र सिंह उर्फ रावत पुत्र जैमन सिंह निवासी सिनारतोप चीनिया सट्टीवल्ला नया तहसील मिक्सेण्डे जिला अल्मोडा, उत्तराखण्ड, 3-सुनील कुमार पुत्र कढोरी लाल निवासी अटरिया थाना आटा जिला जालौन व 4-योगेश पुत्र शंकर उर्फ दयाशंकर निवासी अनपुरा अकलाबाद हसनपुर थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद फरार हो गये ।
उल्लेखनीय है कि कैदी मुरशाद उर्फ आशू के विरूद्ध थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ पर मु0अ0सं0 28/15 धारा 395/506 भादवि सहित 16 गम्भीर अभियोग पंजीकृत हैं, जो प्रशासनिक आधार पर सहारनपुर से 2015 से मैनपुरी स्थानान्तरित है, अभियुक्त राजेन्द्र सिंह उर्फ रावत के विरूद्ध थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 98/06 धारा 392/411 भादवि का अभियोग पंजीकृत हैं, जो आजीवन कारावास की सजा काट रहा है, कैदी सुनील कुमार के विरूद्ध थाना भोगांव जनपद मैनपुरी पर मु0अ0सं0 353/14 धारा 489बी भादवि तथा योगेश के विरूद्ध थाना घिरौर जनपद मैनपुरी पर मु0अ0सं0 19/13 धारा 363/366/376 भादवि के अभियोग पंजीकृत हैं।
फरारी के संबंध में वरिष्ठ कारागार अधीक्षक की तहरीर पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 331/17 धारा 324 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश हेतु पुलिस की टीमें गठित की गयी है।