उन्होंने कहा कि भारत का संविधान किसी भी राज्य को शासन के लिए तय समयावधि नहीं देता। संविधान में परिवर्तन किए बिना यह संभव नहीं हो सकता है।
उन्होंने कहा है कि ‘एक राष्ट्र-एक टैक्स’ की तरह यह भी एक जुमला ही है। अपनी किताब ‘स्पीकिंग ट्रुथ टू पावर’ के विमोचन अवसर पर चिदंबरम ने ये बात कही।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोई भी कृत्रिम रूप से परिस्थितियां निर्मित करके कुछ राज्यों के पहले और कुछ के चुनाव स्थिगित करके उन्हें नहीं करा सकता। पांच या छह राज्यों के चुनाव तो रोके जा सकते हैं लेकिन सभी 30 राज्यों के चुनाव पर रोक नहीं लगाई जा सकती। उन्होंने कहा कि क्या होगा अगर कोई सरकार कल गिर गई? क्या आप उस पर चार साल तक राष्ट्रपति शासन लगाकर रखेंगे? यह तो नहीं किया जा सकता।
wefornews