नई दिल्ली| फिल्मकार फराह खान की सुपरहिट फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ 12 फरवरी को चीन के 5,000 सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है। फिल्म को दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संचार को बढ़ावा देने के इरादे से प्रदर्शित की जा रही है। फिल्म निर्माण कंपनी रेड चिली एंटरटेंमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी ‘हैप्पी न्यू ईयर’ को चीन के स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ रेडियो, फिल्म एंड टेलीविजन ने देश भर में प्रदर्शन के लिए एक जनवरी 2015 को हरी झंडी दे दी।
चीन में ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के वितरक यश राज फिल्म्स और 1905 पिक्च र्स (चाइना सेंट्रल टेलीविजन मूवी चैनल की वितरक शाखा) चाइना फिल्म ग्रुप के साथ मिलकर करेंगे। एक बयान के अनुसार, “यह चीन में प्रदर्शित हो रही इस साल की पहली भारतीय फिल्म है। शाहरुख खान और आदित्य चोपड़ा के साथ हमने बैठक में भविष्य में भी अनुबंध करने पर चर्चा की। आशा है कि यह एक लंबी यात्रा की शुरुआत होगी।”
‘हैप्पी न्यू ईयर’ को बीजिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में भी दिखाया जाएगा। यश राज फिल्म्स के अंतर्राष्ट्रीय मामलों उपाध्यक्ष अवतार पानेसर ने कहा, “हमें गर्व है कि हम सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्म को एक नए मंच पर ले जा रहे हैं।” फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, बमन ईरानी, सोनू सूद, विवान शाह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
9 comments