देहरादून: उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल ने चैत्र शुक्लपक्ष प्रतिपदा, नवसंवत्सर जिसे देश के विभिन्न राज्यों में उगाडी, गुड़ीपड़वा, चेटीचंद के नाम से भी मनाया जाता है, के शुभ अवसर पर राज्य के नागरिकों को शुभकामनायें दी हैं।
नवसंवत्सर के अवसर पर जारी अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा है-
‘‘ चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा (नवसंवत्सर) के अवसर पर प्रदेश के सभी नागरिकों को मेरी ओर से बधाई और शुभकामनायें। देश के विभिन्न प्रान्तों में अलग-अलग नाम से मनाये जाने वाले हमारे तीज त्यौहार/पर्व, जीवन में नई ऊर्जा और उमंग का संचार करते हैं। इसके साथ ही हमारी समृद्ध सामाजिक संस्कृति और परम्पराओं तथा सामाजिक समरसता व राष्ट्रीय एकता का प्रतीक भी है।
मेरी हार्दिक अभिलाषा है कि नव वर्ष आप सबके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लाकर समाज में आपसी प्रेम सौहार्द की भावना को सुदृढ़ करे।’’