श्रीनगर: ‘छड़ी मुबारक’ आज यहां ऐतिहासिक शंकराचार्य मंदिर ले जाई गई, जहां सालाना अमरनाथ यात्रा से जुड़ी सदियों पुरानी परंपरा के मुताबिक विशेष पूजा अर्चना की गई।
‘ट्रू ट्रस्ट’ के प्रवक्ता ने बताया कि छड़ी मुबारक को इसके संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरि ले गए, जिनके साथ साधुओं और श्रद्धालुओं का एक समूह भी था। पवित्र छड़ी को यहां शहर के बादशाह चौक इलाका स्थित दशनामी अखाड़ा से निकाला गया और हरियाली अमावस्या :श्रावण अमावस्या: के मौके पर शंकराचार्य मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई।
इस ट्रस्ट की स्थापना गिरि ने 2004 में की थी। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की शांति एवं समृद्धि के लिए विशेष पूजा अर्चना भी की गई।
प्रवक्ता ने बताया कि छड़ी मुबारक को श्रीनगर में हरी पर्वत स्थित शरिका भवानी मंदिर ले जाया जाएगा, जहां देवी की कल पूजा अर्चना की जाएगी।
पवित्र छड़ी श्रीनगर से लेकर 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर तक की यात्रा दो अगस्त को शुरू करेगी। यह पारंपरिक 46 किमी लंबे पहलगाम गुफा मार्ग में पहलगाम, चंदनवाड़ी, शेषनाग और पंचतरणी में रूकेगी।