लखनऊ: लखनऊ के जगदीस चन्द्र बोस वार्ड संख्या 43 के सभासद प्रत्याशी अतिउर रहमान खान ने आज अपने क्षेत्र में उतरकर जबरदस्त जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की l बताते चलें कि अतिउर रहमान खान पिछले कई वर्षों से अपने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं l अतिउर रहमान खान लखनऊ शहर कांग्रेस कमेटी के जगदीस चन्द्र बोस वार्ड के अध्यक्ष भी हैं l जगदीस चन्द्र बोस वार्ड में रहने वालों की समस्या चाहे जो हो पर समाधान बस एक ही है और वह है अतिउर रहमान का साथ l जब इस क्षेत्र के रह्बासियों से बात की गई तो पता चला कि वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन,राशन कार्ड,साफ सफाई,पेय जल,सड़क निर्माण,सीवर सफाई की समस्या हो या और कोई समस्या साथ देने वालों में जिस शख्स का नाम सबसे ऊपर आता है वह है अतिउर रहमान l
हाल-फिलहाल अतिउर रहमान खान नगर निगम की वोटर लिस्ट में छूट गए नामों को बढवाने की मुहिम में बिजी हैं l बातचीत में अतिउर रहमान खान ने बताया कि वे सदा की तरह आज भी अपना मानव धर्म निभा रहे हैं और आगे भी निभाते रहेंगे l
1 comment