मुंबई: अभिनेता रणबीर कपूर की आगामी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के निर्माताओं ने फिल्म के गाने ‘मुसाफिर..’ के पर्दे के पीछे के दृश्यों के साथ ही गाने की एक झलक (टीजर) जारी की। अभिनेत्री कटरीना कैफ और रणबीर अभिनीत इस फिल्म का गाना ‘मुसाफिर’ जल्द ही रिलीज होने वाला है।
टीजर में रणबीर और कटरीना जग्गा के पिता को खोजते नजर आ रहे हैं। पर्दे के पीछे की इस वीडियो में रणबीर संगीत निर्देशक प्रीतम के साथ अनौपचारिक बात करते नजर आ रहे हैं। साथ में कटरीना भी नजर आ रही हैं।
फिल्म ‘जग्गा जासूस’ में दर्शक जग्गा और श्रुति के कई उतार-चढ़ाव और साहसी क्षणों से रूबरू होंगे। फिल्म में जग्गा अपने लापता पिता की तलाश में है।
इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया है। डिज्नी और पिक्चर शुरू प्रोडक्शन के निर्माण में बनी ‘जग्गा जासूस’ 14 जुलाई को रिलीज होने वाली है।