मुंबई: दबंग सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई हो लेकिन सलमान हिट और फ्लॉप का असर खुद पर नहीं पड़ने देते. तभी तो आईफा का हिस्सा बनने पहुंचे सलमान इस समारोह में जमकर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल अवॉर्ड समारोह में सलमान संग बॉलीवुड के कई सितारें पहुंचे है. ऐसे में एक इवेंट के दौरान सलमान कैटरीना के लिए गाना लगे. जी हां. 16 जुलाई को कैटरीना का जन्मदिन है. ऐसे में सलमान इवेंट के दौरान ही हैप्पी बर्थडे गाने लगे.
दरअसल गुरुवार शाम को सलमान और कैटरीना समेत शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, अनुपम खेर, कृति सैनन, सुशांत राजपूत और वरुण धवन आईफा वीकेंड एंड अवॉर्डस के संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे. इस मौके पर सलमान ने कहा कि उन्हें तारीख याद नहीं रहती केवल एक डेट छोड़कर और वो है कैटरीना कैफ का जन्मदिन. इसके बाद स्टेज पर सलमान सहित सभी लोग कैटरीना के लिए गाना गाने लगे और कैटरीना सिर्फ मुस्कुराते हुए रह गई. आप भी देखिए किस तरह सलमान ने पूरी बेबाकी के साथ कैटरीना के लिए गाना गाया.
सलमान खान और कैटरीना कैफ एक लंबे समय के बाद दोबारा एक साथ नजर आएंगे फिल्म ‘जिंदा है टाइगर’ से. फिलहाल कैटरीना की फिल्म जग्गा जासूस रिलीज हो चुकी है. जिसे पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक ओपनिंग मिली हैं.