श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच बुधवार को हुई मुठभेड़ में चार जवान शहीद हो गये. इलाके में एक दिन पहले हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गये थे. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘अंतिम रिपोर्ट मिलने तक रातभर अभियान चल रहा था. सेना के गश्ती दल पर आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने मंगलवार को अभियान शुरू किया था. इसके बाद जिले के आरामपोरा इलाके में मुठभेड़ हुई. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सैनिकों ने तेजी से जवाबी कार्रवाई की और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया. अभियान में मंगलवार को चार आतंकवादी ढेर हो गये थे.
रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘प्रदेश के कुपवाड़ा जिले के आरामपोरा इलाके में मंगलवार को एक अभियान में चार आतंकवादी मारे गये हैं. यह अभियान बुधवार को भी जारी है.’ सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आरामपोरा इलाके में सैन्य गश्ती दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की. इस पर सुरक्षा बलों ने अभियान चलाया जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई. उन्होंने बताया कि सेना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया. अधिकारी ने बताया, ‘लगभग साढ़े तीन बजे सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई थी.’
जानकारी के अनुसार, आरामपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी और दो सेना के जवान शहीद हो गये हैं. सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की कई घटनाएं पिछले कई दिनों से लगातार खबरों में आ रही हैं. पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों के संयुक्त प्रयासों के सहयोग से आतंकियों की धर-पकड़ जारी है.