बर्लिन: बायर्न म्यूनिख और हाफ्फेनहाइम ने जर्मन लीग में खेले गए अपने-अपने मैचों में जीत हासिल की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बायर्न ने लेपजिग को 5-4 और हाफ्फेनहाइम ने वेर्डर ब्रेमेन को 5-3 से मात दी।
रेड बुल एरीना में खेले गए मैच में पहले चरण की शुरुआत के दूसरे ही मिनट में मार्सेल सेबिट्जर ने गोल दागकर लेपजिग का खाता खोला। इसके बाद 17वें मिनट में रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने गोल कर स्कोर बराबर करने की कोशिश की, लेकिन 29वें मिनट में टीमो वेर्नर ने गोल कर लेपजिग को 2-1 से बढ़त दिलाई।
दूसरे हाफ की शुरुआत में भी यूसुफ पोउल्सेन ने 47वें मिनट में गोल कर लेपजिग को 3-1 से बढ़त दिलाई। इसके बाद बायर्न की ओर से 60वें मिनट में थियागो एलसेंटारा ने गोल किया। 65वें मिनट में वेर्नर ने लेपजिग के लिए चौथा गोल किया।
इसके बाद बायर्न ने शानदार वापसी करते हुए तीन गोल दागे और 5-4 से जीत हासिल की। क्लब के लिए ये तीन महत्वपूर्ण गोल लेवानदोस्की (84वें मिनट), डेविड एल्बा (91वें मिनट) और अर्जेन रोबेन (95वें मिनट) ने किए।
जर्मन लीग में वेसरस्टेडियन में खेले गए एक अन्य मैच में हाफ्प्फेनहाइम क्लब ने एडम सजालाई (7वें मिनट), आंद्रेज करामारिक (11वें मिनट) और स्टीवन जुबेर (40वें मिनट) के गोल की बदौलत पहले चरण में ब्रेमेन पर 3-0 से बढ़त हासिल की।
इसके बाद दूसरे हाफ की शुरुआत में भी हाफ्फेनहाइम ने दो और गोल दागे। टीम के लिए ये दो गोल करामारिक (49वें मिनट) और एरमिन बिसाकिक (51वें मिनट) ने किए।
ब्रेमेन ने दूसरे हाफ में तीन गोल दागे, लेकिन जीत के लिए ये तीन गोल पर्याप्त नहीं थे। टीम के लिए ये गोल गेब्रे सेलासी (59वें मिनट), फिलिप बार्गफ्रेडे (86वें मिनट) और रॉबर्ट बाउर (90वें मिनट) ने किए।
6 comments